ETV Bharat / state

हाइवे पर ड्यूटी दे रहे कांस्टेबल को अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत

कोटा के मंडाना थाना इलाके में हाइवे पर एक ट्रेलर ने एक पुलिसकर्मी को कुचल (Police constable crushed in Kota) दिया. इससे सीकर के बेरी गांव के पुलिसकर्मी की मौत हो गई. बताया जाता है कि कोटा की तरफ से आ रहा लोडेड ट्रेलर टोल प्लाजा के पहले ही अनियंत्रित हो गया और पुलिसकर्मी को कुचलते हुए हाइवे से नीचे उतर गया. ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:00 PM IST

Police constable died after hit by truck in Kota
हाइवे पर ड्यूटी दे रहे कांस्टेबल को अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत

कोटा. नेशनल हाइवे 52 पर झालावाड़ से कोटा के बीच एक अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ जाने से एक पुलिसकर्मी की मौत का मामला सामने आया (Police constable died after hit by truck in Kota) है. घटना मंडाना थाना इलाके की है. जहां दोपहर को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने वाली टीम के साथ मौके पर ड्यूटी करने गए मंडाना थाने के 39 वर्षीय कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह पुत्र सवाई सिंह की मौत हो गई. कांस्टेबल सीकर जिले के थाना दादिया के बेरी गांव का रहने वाला था.

सूचना पर थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर मंडाना अस्पताल पहुंचाया. परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव को पुलिसकर्मियों के साथ ही सीकर के बेरी गांव भेजा गया है. घटना की जानकारी देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि झालावाड़ की तरफ से कोटा स्टोन भरकर कोटा की तरफ जा रहा ट्रेलर टोल प्लाजा के पहले ही अनियंत्रित हो गया था. इस दौरान ट्रेलर सुरेंद्र सिंह को कुचलते हुए हाइवे से नीचे उतर गया.

पढ़ें: टोंक : नाकेबंदी में तैनात 2 पुलिसकर्मियों को कंटेनर ने कुचला, मौत

पुलिस ने मौके पर ही ट्रेलर को जब्त कर लिया. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. जिसे मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. देवेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेंद्र सिंह डेढ़ साल पहले ही राजस्थान पुलिस में भर्ती हुआ था. वर्तमान में उसका प्रोबेशन पीरियड चल रहा था. इसके पहले वह फौज से रिटायर हुआ था. सुरेंद्र सिंह मंडाना में अकेला ही रहता था, जबकि उसका पूरा परिवार सीकर और अन्य जगह रहता है.

कोटा. नेशनल हाइवे 52 पर झालावाड़ से कोटा के बीच एक अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ जाने से एक पुलिसकर्मी की मौत का मामला सामने आया (Police constable died after hit by truck in Kota) है. घटना मंडाना थाना इलाके की है. जहां दोपहर को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने वाली टीम के साथ मौके पर ड्यूटी करने गए मंडाना थाने के 39 वर्षीय कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह पुत्र सवाई सिंह की मौत हो गई. कांस्टेबल सीकर जिले के थाना दादिया के बेरी गांव का रहने वाला था.

सूचना पर थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर मंडाना अस्पताल पहुंचाया. परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव को पुलिसकर्मियों के साथ ही सीकर के बेरी गांव भेजा गया है. घटना की जानकारी देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि झालावाड़ की तरफ से कोटा स्टोन भरकर कोटा की तरफ जा रहा ट्रेलर टोल प्लाजा के पहले ही अनियंत्रित हो गया था. इस दौरान ट्रेलर सुरेंद्र सिंह को कुचलते हुए हाइवे से नीचे उतर गया.

पढ़ें: टोंक : नाकेबंदी में तैनात 2 पुलिसकर्मियों को कंटेनर ने कुचला, मौत

पुलिस ने मौके पर ही ट्रेलर को जब्त कर लिया. ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. जिसे मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. देवेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेंद्र सिंह डेढ़ साल पहले ही राजस्थान पुलिस में भर्ती हुआ था. वर्तमान में उसका प्रोबेशन पीरियड चल रहा था. इसके पहले वह फौज से रिटायर हुआ था. सुरेंद्र सिंह मंडाना में अकेला ही रहता था, जबकि उसका पूरा परिवार सीकर और अन्य जगह रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.