कनवास (कोटा). कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर कनवास उपखण्ड क्षेत्र के दरा मोरुकला में भ्रमण के दौरान उपखंड अधिकारी ने फ्लाईऐश और मिट्टी के ओवरलोड परिवहन करते हुए वाहनों को देखा जो बिना उचित तरीके से मिट्टी व फ्लाईऐश से ढके वाहनों को आवागमन कर रहे थे. जिन्हें उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा के निर्देश पर कनवास पुलिस ने जब्त किया है. पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायतें उपखण्ड अधिकारी को मिल चुकी हैं.
बता दें कि दरा मोरुकला में इन दिनों फ्लाईऐश और मिट्टी से भरे ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ रहे हैं. इन वाहनों के संचालन के दौरान मिट्टी और फ्लाईऐश उड़कर सड़क पर बिखरती रहती है. जिससे इन वाहनों के पीछे चलने वाले वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा रहता है तो लोगों को भी उड़ती धूल और फ्लाईऐश से परेशानी होती है. उपखण्ड अधिकारी की मोजूदगीं में कनवास पुलिस ने दरा स्टेशन से डंपर चालको को गिरफ्तार कर 6 डम्परों को जब्त कर दरा पुलिस चौकी में खड़े करवा दिए.
कनवास उपखण्ड राजेश डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि दरा नेशनल हाईवे पर दुकानदारों से उपखंड अधिकारी को पूर्व में भी शिकायतें मिली थी जिस पर पूर्व में भी करवाई की गई थी लेकिन जब तक थर्मल से राख भरकर निकलने से पूर्व डम्पर तिरपाल से उचित तरीके से ढक कर निकलना सुनिश्चित नहीं किया जाएगा और बीच के थाना क्षेत्र में ऐसे डम्परों को रोका नहीं जाएगा, तब तक समस्या का प्रभावी निदान संभव नहीं है.
पढ़ें- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का लालच देकर खाते से 25 हजार उड़ाए
उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर कोटा को पत्र लिखकर मुख्य अभियंता थर्मल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण, शहर और परिवहन विभाग को उक्त समस्या के समाधान के लिए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करने का निवेदन किया है.