कोटा. जिले में अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देसी व विदेशी शराब की 32 पेटियां जप्त की है. जानकारी के मुताबिक शहर और आसपास के इलाकों में पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की सप्लाई हो रही है. इस पर कार्रवाई करते हुए अनंतपुरा थाना इलाके के जगपुरा से शराब के गोदाम से करीब 32 पेटियां जीप सहित बरामद की गई है.
साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. डीएसपी कल्पना सोलंकी ने बताया कि मुखबीर से अवैध शराब की सप्लाई की सूचना मिल रही थी. इसपर जब झालावाड़ रोड पर एक जीप का पीछा किया गया तो वहां जगपुरा में एक मकान में शराब की पेटियों को खाली किया जा रहा था.
जहां पहुंचकर जब उनसे शराब का लाइसेंस मांगा गया तो उन्होंने लाइसेंस नहीं होने की बात कही. इसपर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जीप सहित अवैध शराब को जप्त किया गया. उन्होंने बताया कि इसमें 10 पेटी बियर, अंग्रेजी और देशी शराब की पेटियां थी. जिसमें आरोपियों के पास से 29 हजार 800 रुपये भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपियों से अवैध शराब के सम्बंध में पूछताछ में जारी है.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में 1.50 करोड़ की लूट के 20 घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस गिरफ्त से दूर
कोटा के इटावा में भी स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार..
इटावा में पुलिस ने सिमलिया कस्बे में एक युवक को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस एनएच 27 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली. जिसके पास से पुलिस को 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने बृजमोहन उर्फ बिरजू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.