रामगंजमंडी (कोटा). हाथरस गैंगरेप कांड के बाद देशवासियों में रोष का माहौल है. हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए देश में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को रामगंजमंडी में एक समाज विशेष ने आक्रोश रैली निकाली. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये रैली शहर के प्रमुख चौराहों से निकलते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंची. जहां युवाओं ने नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया और उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के आरोपियों को फांसी देने की मांग रखी.
झालावाड़ के अकलेरा में भी हाथरस गैंगरेप के विरोध में हुआ प्रदर्शन..
अकलेरा (झालावाड़). जिले अकलेरा कस्बे में वाल्मीकि समाज नवयुवक मंडल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन कर जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी देने की मांग रखी है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी और पीड़िता को शहीद का दर्जा देने की मांग की.
हाथरस में हुए गैंगरेप के विरोध में हनुमानगढ़ में राजनैतिक संगठनों ने किया प्रदर्शन..
हनुमानगढ़. जिले के लोगों में हाथरस में हुई घटना को लेकर गुस्सा है. जिसके चलते गुरुवार को जिसके चलते बसपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर यूपी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
हाथरस गैंगरेप की निंदा करते हुए पाली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
बाली (पाली). जिले के देसूरी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहवृत्त सदस्य रतन जणवा ने हाथरस गैंगरेप की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों के साथ उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है. इस ज्ञापन में उन्होंने गैंगरेप के आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग की है. साथ उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन के अंतिम संस्कार के लिए पीड़िता के शव को परिजनों को नहीं सौंपने की भी निंदा की गई.
भीम आर्मी के प्रदेश सचिव हाथरस गैंगरेप के दोषियों का सर कलम करने पर देंगे 5 करोड़ रुपए..
चूरू. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. लोग एक सुर में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को चूरू में भी भीम आर्मी और सर्व समाज के लोगों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने दोषियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. वहीं, इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेश सचिव ने आरोपियों के सर काटकर लाने पर 5 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है.
धौलपुर में लोगों ने दी हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि..
धौलपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस एक बेटी के साथ हुई बर्बरता के विरोध में जिले में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुरुवार को सैकड़ों की तादाद में लोगों ने शहर के गांधी पार्क में सभा कर हाथरस की बेटी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की भी मांग उठाई.