कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय के अतिक्रमण करने के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में लोग काला तालाब स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि उन्होंने इस अतिक्रमण को रोकने के लिए पहले ही पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए उन्हें पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है.
प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर आड़े हैं. हालांकि, अभी भी समझाइश का दौर जारी है. दूसरी ओर सैकड़ों की संख्या में लोग नीचे भी जमा हो गए हैं, जो पुलिस का विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - Protest in Baran: नगर परिषद के काम से खफा भाजपा पार्षद पानी टंकी पर चढ़े, किया विरोध प्रदर्शन
पुलिस से नाराज स्थानीय - विरोध कर रहे तुलसीराम नागर ने कहा कि कि रेलवे कॉलोनी थाने में काला तालाब बावड़ी के पास तेजाजी के चबूतरे की जगह है. इसके नजदीक स्थित तालाब को नगर विकास न्यास ने मिट्टी भर छोटा कर दिया है. साथ ही इस जगह पर एक आवासीय कॉलोनी बना दी गई है. शेष जगह पर मेला भरने की जगह छोड़ी गई है, लेकिन वहां पर लगातार तेजाजी के चबूतरे के नजदीक विशेष समुदाय के लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. इन कब्जे व अतिक्रमण की शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ऐसे में बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास 10 से 15 लोग पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वो तब तक नीचे नहीं उतरेंगे, जब तक कि उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है. सूचना मिलने पर पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल दी मौके पर पहुंच गए. जबकि योगेंद्र क्रांतिकारी, उम्मेद सिंह हाड़ा और आशीष मीणा नीचे खड़े हैं. ऊपर टंकी पर कौशल नागर, विवेक नागर व विजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग है.