कोटा. कोरोना के कारण शादी विवाह के सभी कार्यक्रम लगभग बंद जैसे हैं. इनसे जुड़े व्यवसाय के लोग परेशान हैं. इसी के चलते मंगलवार को कोटा कलेक्ट्रेट पर एक अनूठा प्रदर्शन किया गया. शादी व्यवसाय से जुड़े लोग बैंड बाजा लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंच गए. जहां उन्होंने देश भक्ति गीत और तराना को बैंड बाजों की धुन पर बजाना शुरू कर दिया. इससे कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिकारी भी अचंभित हो गए.
अचानक हुए इस प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शादी में ज्यादा लोगों को अनुमति देने की मांग की. इस प्रदर्शन में टेंट व्यवसाय से लेकर केटर्स, साउंड, डीजे और बैंड बाजा एसोसिएशन के लोग भी शामिल रहे. वहीं प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट के सामने से गुजर रहे लोग भी वहां पर एकत्रित हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सभी लोगों को वहां से हटाया.
नहीं हो रही बुकिंग, चुकाना पड़ रहा किराया
कैटरर्स एसोसिएशन का कहना है कि उनका व्यवसाय पूरी तरह से चौपट है. सरकार ने शादियों में 40 आदमियों की अनुमति दी है. जबकि अन्य पड़ोसी राज्यों में अनुमति काफी ज्यादा है. ऐसे में वहां पर बड़ी संख्या में लोग शादियां में शामिल हो रहे हैं और सभी सुविधाएं भी ले रहे हैं. जबकि 40 आदमियों की शादी होने पर आदमी संकोच करता है. वो ना तो केटर्स को बुक करता है, न टेंट, न गार्डन, यहां तक कि ना ही वे लोग बैंड बाजा या साउंड वालों को बुलाते हैं. कैटरर्स का कहना है कि उनके लाखों रुपए के सामान उनके पास पड़े हुए हैं. जिनका उन्हें किराया भरना पड़ रहा है.
गार्डन एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि लोग यहां से मध्य प्रदेश और अन्य पड़ोसी राज्यों में जाकर शादी कर रहे हैं क्योंकि वहां पर ज्यादा लोगों की अनुमति है. जबकि राज्य सरकार ने यहां पर अनुमति भी ज्यादा लोगों की नहीं दी है.
करीब 1 लाख लोग हुए बेरोजगार
प्रदर्शन में शामिल अनवर अली का कहना है कि बैंड बाजा एसोसिएशन कोटा से जुड़े करीब 15 से 20 हजार लोग हैं. जिनमें से 200 दुकाने बाजार में हैं. इसके अलावा कैटरिंग, टेंट, गार्डन और साउंड से करीब 80 हजार लोग कोटा में रोजगार ले रहे हैं लेकिन बीते 2 सालों से यह सभी लोग बेरोजगार ही हैं.