कोटा. जिले की इटावा पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण के तहत गांव की सरकार के लिए हुए. मतदान को लेकर प्रशासन भी अलर्ट रहा और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में भी गांव की सरकार चुनने को लेकर उत्साह नजर आया. जिसके चलते पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओ की लंबी कतारें देखने को मिल रही थी और प्रत्येक मतदाता गांव की सरकार में अपनी आहुति देने पर आमादा था.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020 का 'रण' आज, 17 सौ ग्राम पंचायतों की 17 हजार से अधिक वार्डों में होगा मतदान
बता दें गांव की सरकार चुनने को लेकर ग्रामीण अंचल के लोगों में खासा उत्साह नजर आया. 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद को लेकर 272 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं मतदाता अपने गांव की सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाते नजर आ रहे हैं.