कोटा. इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही नदियों में भारी उफान आ गया. जिसके वजह से एक दर्जन से अधिक गांव पानी से घिर गए हैं. साथ ही कई गांव टापू के रूप में तब्दील हो गए हैं. वहीं चंबल नदी किनारे बसे किरपुरिया गांव की हालात बाढ़ से खराब है.
बता दें कि तहसीलदार रामचरण मीणा ने गांव की हालात से कोटा जिला प्रशासन को अवगत करवाया है. साथ ही कोटा से रेस्क्यू दल मंगाया गया. जिसके बाद कोटा से एसडीआरएफ की टीम पहुंची. अशोक शर्मा के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा चंबल नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं किरपुरिया गांव को खाली करवाया जा रहा है. गांव के ग्रामीणों की गैंता स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की गई है. चंबल, कालीसिंध, पार्वती नदियों में उफान के कारण इटावा की सुखनी नदी में भी बहुत पानी आ गया है.
यह भी पढ़ें. किसानों पर कहर बनकर बरस रहे बादल, खेत हुए दरिया में तब्दील
वहीं इटावा नगर में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इटावा की निचली बस्तियों में पानी भर गया है. कई दुकानों और मकानों को भी खाली किया जा रहा है. पानी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट है. तहसीलदार रामचरण मीणा के अनुसार कई गांव ऐसे है जो पानी से घिरे हैं. इन गांवों के लोगों से लगातार संपर्क किया जा रहा हैं. जहां भी रेस्क्यू चलाने की आवश्यकता होगी, वहां रेस्क्यू आपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी रहेगा.