ETV Bharat / state

कोटा में बिजली गिरने से एक व्यक्ति और 34 बकरियों की मौत - कनवास थाना क्षेत्र कोटा की खबरें

कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आसमानी आफत के रूप में बिजली भी कई जगह पर गिरी है. जिसके चलते एक व्यक्ति और 34 बकरियों की मौत हो गई है.

कोटा में बिजली गिरने से मौत
कोटा में बिजली गिरने से मौत
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 9:16 AM IST

कोटा. जिले के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम शनिवार दिनभर जारी रहा. हालांकि उमस से निजात लोगों को नहीं मिल पाई. एक तरफ शहर में लोग उमस के चलते काफी परेशान रहे. वहीं दूसरी तरफ बारिश के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है. जिसके चलते एक व्यक्ति और 34 बकरियों की मौत हो गई है. साथ ही सांगोद क्षेत्र में एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है. यह आकाशीय बिजली गिरने के हादसे अलग अलग हुए हैं।
मामले के अनुसार जिले के कनवास थाना क्षेत्र में टोल्या गांव में राधेश्याम माली पर बिजली गिरने का मामला सामने आया. जिसे लोग अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. कनवास एसएचओ रमेश सिंह का कहना है कि मौके पर ही 35 वर्षीय राधेश्याम की मौत हो गई थी. जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी तरफ, रमेश सिंह ने बताया कि कनवास थाना क्षेत्र के ही बरखेड़ा गांव के लोग अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल में लेकर गए थे.

बरखेड़ा से करीब 5 किलोमीटर अंदर जंगल की तरफ यह बकरियां चर रही थी, तभी तेज बारिश का क्रम शुरू हो गया. इनके साथ गए चरवाहे पर बारिश से बचने के लिए दूसरी जगह जाकर बैठ गए, जबकि बकरियां झुंड बनाकर खड़ी हुई थी. इसी दौरान इन बकरियों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके चलते एक साथ ही 34 बकरियों की मौके पर मौत हो गई. गनीमत रही कि पास खड़े चरवाहे इस बिजली की चपेट में नहीं आया, नहीं तो उन्हें भी नुकसान हो सकता था.

कोटा. जिले के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम शनिवार दिनभर जारी रहा. हालांकि उमस से निजात लोगों को नहीं मिल पाई. एक तरफ शहर में लोग उमस के चलते काफी परेशान रहे. वहीं दूसरी तरफ बारिश के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है. जिसके चलते एक व्यक्ति और 34 बकरियों की मौत हो गई है. साथ ही सांगोद क्षेत्र में एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है. यह आकाशीय बिजली गिरने के हादसे अलग अलग हुए हैं।
मामले के अनुसार जिले के कनवास थाना क्षेत्र में टोल्या गांव में राधेश्याम माली पर बिजली गिरने का मामला सामने आया. जिसे लोग अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. कनवास एसएचओ रमेश सिंह का कहना है कि मौके पर ही 35 वर्षीय राधेश्याम की मौत हो गई थी. जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी तरफ, रमेश सिंह ने बताया कि कनवास थाना क्षेत्र के ही बरखेड़ा गांव के लोग अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल में लेकर गए थे.

बरखेड़ा से करीब 5 किलोमीटर अंदर जंगल की तरफ यह बकरियां चर रही थी, तभी तेज बारिश का क्रम शुरू हो गया. इनके साथ गए चरवाहे पर बारिश से बचने के लिए दूसरी जगह जाकर बैठ गए, जबकि बकरियां झुंड बनाकर खड़ी हुई थी. इसी दौरान इन बकरियों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके चलते एक साथ ही 34 बकरियों की मौके पर मौत हो गई. गनीमत रही कि पास खड़े चरवाहे इस बिजली की चपेट में नहीं आया, नहीं तो उन्हें भी नुकसान हो सकता था.

पढ़ें आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची और तीन महिलाएं झुलसी, तीन बकरियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.