कोटा. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंदिरों की सफाई का आह्वान किया. वहीं, पीएम मोदी की अपील पर सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी स्थित गायत्री मंदिर में सफाई की. इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के सौ से अधिक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने मंत्री के नेतृत्व में मंदिर परिसर की सफाई की.
मंत्री दिलावर का आह्वान : मंदिर में सफाई के बाद मंत्री दिलावर ने कहा कि वो प्रत्येक माह अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में इसी तरह स्वच्छता अभियान चलाएंगे. साथ ही दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की सफाई व्यवस्था पर भरपूर खर्चा कर रही है. छोटी से छोटी पंचायत को 5 लाख रुपए सालाना व बड़ी पंचायत को 40 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. फिर भी अपेक्षित परिणाम नजर नहीं आ रहे. उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि सभी लोग मिलकर अपने क्षेत्र की सफाई में योगदान दें, ताकि राजस्थान स्वस्थ और सुंदर बने.
इसे भी पढ़ें - सोनार दुर्ग में स्वच्छ तीर्थ अभियान का आगाज, विधायक छोटू सिंह भाटी ने लगाई झाड़ू, कलेक्टर प्रताप सिंह ने मारा पोछा
झुग्गी में मंत्री ने किया भोजन : सोमवार दोपहर के दौरान मंत्री दिलावर अचानक स्टील फैक्ट्री इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने झुग्गी झोपड़ी में एक गरीब परिवार के यहां भोजन किया. इसके बाद मंत्री ने परिवारजनों से बात की. इस दौरान परिवार की समस्याओं को सुनकर वो भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि जब मां थी तो उनके हाथों के भोजन का स्वाद ठीक संतोष बाई की तरह होता था. खैर, गरीब परिवार के पास भले ही धन न हो, लेकिन गरीब का मन बड़ा होता है. इधर, मंत्री को पास पाकर गरीब परिवार के सदस्यों में खुशी देखने को मिली.
संतोष बाई ने कहा कि उनके 5 बच्चे हैं, लेकिन गरीबी के कारण वो अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला पा रही हैं. उनका घर भी कच्चा है. वहीं, मंत्री ने संतोष बाई की हालात को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था कराई जाए.