रामगंजमंडी (कोटा). सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 10 सितंबर को रामगंजमंडी आ रहे है. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में कार्यकर्ताओ ने ओम बिरला की अगवानी करने के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी है.
वहीं शहर में लोकसभा अध्यक्ष के आने के सिलसिले में विधायक मदन दिलावर ने भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में कार्यकर्ताओं से होने वाले अभिनंदन समारोह की जानकारियों का जायजा लिया.
पढ़े: हौसला रख, सबसे अच्छे नतीजों की कामना करें : चंद्रयान-2 पर PM मोदी
बता दे कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 10 सितंबर को ट्रैन से 9 बजे रामगंजमंडी जंक्शन पहुंचेगें. रेलवे स्टेशन पर मोड़क स्टेशन के पास बनाए गए फुट ओवरब्रिज और जल सेवा दल द्वारा संचालित प्याव का उद्धघाटन करेंगे. वहीं उसके बाद 11 बजे के करीब रामगंजमंडी कृषि उपज मंडी प्रांगण में भव्य अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे.
विधायक दिलावर ने बताया कि अभिनंदन समारोह इस प्रकार से आयोजित किया जाएगा, जैसा आयोजन आज तक कोटा जिले में कभी किसी नागरिक के अभिनंदन में नही हुआ होगा. वहीं विधायक दिलावर ने बताया कि अभिनंदन कार्यक्रम में क्षेत्र के भूत पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया जाएगा.
पढ़े: राजस्थान में तबादलों के लिए शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन शुरु, इसमें भी खेली जा रही राजनीति...जानिए कैसे
रामगंजमंडी में लोकसभा अध्यक्ष का अभिनदंन कई सामाजिक संगठनो और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. बैठक के उपरांत विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक अभिनंदन समारोह स्थल का जायजा भी लिया. वहीं इस बैठक में कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.