रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी तहसील में प्रशासन की सख्ती के बाद 21 अप्रैल तक यह क्षेत्र कोरोना मुक्त रहा, लेकिन सुकेत कस्बे के समीप फोरलेन सड़क पर स्थित पटेल कंपनी में 2 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद दोनों पॉजिटिव मरिजों को बुधवार देर रात 12 बजे के करीब निजी एम्बुलेंस से कोटा रेफर किया गया. साथ ही कंपनी में मौजूद लोगों की कॉन्टेक्ट स्क्रीनिंग की गई.
बता दें कि प्रशासन ने कोरोना से लड़ने के लिये पूरी तैयारी कर रखी थी. जिसके चलते गुरुवार सुबह ही चिकित्सा टीम ने कंपनी में मौजूद 280 लोगों की कॉन्टेक्ट स्क्रीनिंग की. जिसमें 11 लोगों को संदेह में लेते हुए जांच के लिये कोटा रेफर किया गया. साथ ही मजदूरों को कोरोना से बचने के लिये हिदायत देते हुए सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
वहीं क्षेत्र में 1 किलोमीटर की सीमा को भी सील कर दिया गया है. इसके साथ ही पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों को भी प्रशासन ने जांच के लिये कोटा भेजा था. उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. बता दें कि क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एसडीएम ने चिकित्सा अधिकारी के साथ मीटिंग की और सम्पूर्ण जानकारियां ली.