कोटा. शहर के सबसे बड़े न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कचरे के ढेर में नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अस्पताल में बच्चे का शव मिलने की यह दूसरी घटना सामने आई है. शव को जानवरों ने जगह-जगह से नोंच रखा था. मेडिकल कालेज चौकी पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट कराया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह अस्पताल परिसर में कचरे के ढेर में कपड़े में लिपटा हुए बच्चे का शव होने की सूचना पर सनसनी फैल गई. उसके बाद मेडिकल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. चौकी प्रभारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि कचरे के ढेर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. वहीं शव को कई जगह से सुअर ने नोच रखा था.
यह भी पढ़ेः कोटाः निजी स्कूल वैन चालक की लापरवाही से झुलसे दो मासूम बच्चे
उन्होंने बताया कि मेडिकल अस्पताल के गायनी वार्ड में जानकारी करने पर पता चला की सोमवार को एक महिला की डिलीवरी हुई थी. जिसको मृत बच्चा पैदा हुआ था. महिला के पति ने शव को दफनाने के बजाए कचरे में फेंककर चला आया. पुलिस ने नवजात बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर महावीर नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया.
बता दें कि अस्पताल में नवजात का शव मिलने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी एक नवजात बच्ची का शव मिला था. उसको भी जानवरों ने नोच रखा था. अस्पताल में गायनी वार्ड में जब बच्चे की जानकारी जुटाई गई तो अस्पताल परिसर में ही मिले परिजन चित्तौड़गढ़ जिले निवासी मिले. परिजन पुलिस ने नवजात बच्चा फेंकने पर बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर महावीर नगर थाना में पेश किया है.