ETV Bharat / state

NEET Tie Breaking Criteria: 4 बच्चे लेकर आए 715 अंक, फिर भी तनिष्का टॉपर! जानें क्यों?

NEET UG 2022 में तनिष्का ने 715 अंक प्राप्त किए हैं (Kota Student Tanishka tops). वो 99.9997733 परसेंटाइल अंक लेकर आईं. हालांकि उनके साथ ये अंक और परसेंटाइल तीन अन्य विद्यार्थियों के भी बने. ये बेहतर रैंक तनिष्का कुमार यादव को टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया (NEET Tie Breaking Criteria) से ही मिली.

NEET Tie Breaking Criteria
तनिष्का इस नियम से टॉपर
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 4:08 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 का परिणाम (NEET UG 2022 Result) जारी कर दिया. इसमें टॉपर कोटा से कोचिंग कर रही हरियाणा के नारनौल की तनिष्का कुमार यादव रहीं. तनिष्का ने 715 अंक प्राप्त किए (Kota Student Tanishka tops). वो 99.9997733 परसेंटाइल अंक लेकर आईं. उनके साथ ये अंक और परसेंटाइल तीन अन्य विद्यार्थियों के भी बने, लेकिन टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया से वो टॉपर बन गईं.

इन 3 के भी अंक समान: दिल्ली से परीक्षा देने वाले वत्स आशीष बत्रा, कर्नाटक के हरिकेश नागभूषण गांगुले और कर्नाटक की ही रुचा पवासे शामिल हैं. इसमें आशीष बत्रा को ऑल इंडिया रैंक 2, हरिकेश नागभूषण गांगुले को तीसरी और रुचा पवासे को चौथी रैंक दी गई है. ये बेहतर रैंक टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया से ही आई है. इसके साथ ही पांचवें नंबर पर तेलंगाना के इराबेल्ली सिद्धार्थ राव के 711 अंक आए. साथ ही 99.9997166 परसेंटाइल अंक लेकर आए.

तनिष्का इस नियम से बनी टॉपर

फीमेल टॉपर तनिष्का रहीं, दूसरी फीमेल टॉपर रुचा पवासे हैं. मेल टॉपर में दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और दूसरे में हरिकेश नागभूषण गांगले है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया से ही बेहतर रैंक दी गई है. जबकि चार स्टूडेंट्स के समान अंक थे. इन सबने एक प्रश्न गलत किया इसलिए माइनस मार्किंग में एक अंक काटा गया. उस प्रश्न के चार अंक भी नहीं मिले. ऐसे में इनके पांच अंक कम हैं. इस तरह से टॉप फिफ्टी स्टूडेंट्स के साथ हुआ है इसीलिए विद्यार्थियों को समान अंक और परसेंटाइल के बाद भी रैंक अलग-अलग दी गई थी.

9 स्टूडेंट्स 6 से 14 AIR पर: नीट यूजी 2022 के रिजल्ट में 710 अंक पर 9 विद्यार्थी हैं. जिनके 99.9992066 परसेंटाइल अंक आए हैं, लेकिन इन विद्यार्थियों को रैंक अलग-अलग दी गई है. इसमें छठीं रैंक पर महाराष्ट्र के ऋषि विनय बालसे, सातवीं रैंक पर पंजाब के अर्पित नारंग, 8 वीं रैंक पर कर्नाटक के कृष्णा एसआर, नौवीं रैंक पर गुजरात की जील विपुल व्यास, दसवीं पर जम्मू कश्मीर के हाजिक परवीन लोन, ग्यारहवीं रैंक पर वेस्ट बंगाल की सायंतानी चटर्जी, 12 वीं रैंक पर आंध्र प्रदेश की मट्ठा दुर्गा साईं कीर्ति तेजा, 13वीं रैंक पर कर्नाटक के बृजेश वीरेंद्र शेट्टी, 14वीं रैंक पर वेस्ट बंगाल की अनुष्का मंडल शामिल है. इसी तरह से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट रिजल्ट में टॉप 50 स्टूडेंट्स की रैंकिंग जारी की है.

पढ़ें- NEET UG 2022 Result: क्वालिफाइंग कटऑफ जारी, बीते 4 सालों में सबसे कम

पढ़ें- Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का मंत्र!

पहले थे 7 नियम, बाद में जोड़ा ये!: कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2022 में टाई ब्रेकिंग रुल्स में बदलाव किया गया था. इनमें एज और एप्लिकेशन क्राइटेरिया को फिर से सम्मिलित कर लिया गया. जबकि साल 2021 में टाई ब्रेकिंग रूल्स से एज-क्राइटेरिया को हटा लिया गया था (know all about tie breaking criteria). एज क्राइटेरिया हटा लेने के कारण वर्ष 2021 में नीट यूजी में 720 में से 716 से 720 अंक वाले कई विद्यार्थियों के मध्य टाई हुआ था. इन सभी विद्यार्थियों को समान ऑल इंडिया रैंक दी थी. ऐसे में 2021 में एजेंसी को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां तक की एजेंसी ने नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक और नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक फॉर काउंसलिंग अलग अलग जारी की. काउंसलिंग के दौरान सीट आवंटन को लेकर कोई विवाद नहीं हो इसलिए साल 2021 में टाई ब्रेकिंग के 9 नियम निर्धारित किए गए.

पढ़ें- नीट यूजी की जारी Answer Key में भी गड़बड़झाला, उत्तर के चार विकल्प लेकिन पांचवे को बताया सही

9 Steps में समझें टाई ब्रेकिंग नियम:

1. सबसे पहले बायोलॉजी विषय के अंक
2. बायोलॉजी समान होने पर केमिस्ट्री विषय के अंक
3. बायोलॉजी और केमिस्ट्री के अंक समान हों तो नंबर फिजिक्स विषय के अंक
4. तीनों विषयों के प्रश्नों अंक समान होने पर ओवरऑल सही व गलत प्रश्न का रेशियो
5. इनमें भी टाई होने पर सर्वप्रथम बायोलॉजी के सही व गलत प्रश्न का रेशियो
6. बायोलॉजी के सही और गलत प्रश्न का रेशियो बराबर होने पर केमिस्ट्री के गलत और सही प्रश्न रेशियो
7. बायोलॉजी व केमेस्ट्री में सही गलत में भी टाई होने पर फिजिक्स विषय में सही व गलत प्रश्न का रेशियो
8. यह भी टाइप होता है तो अधिक उम्र वाले विद्यार्थी को बेहतर रैंक दी जाती है
9. इनमें भी टाई हो जाता है तो जिस जिस विद्यार्थी ने पहले आवेदन किया है उसको बेहतर रैंक दी जाएगी.

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 का परिणाम (NEET UG 2022 Result) जारी कर दिया. इसमें टॉपर कोटा से कोचिंग कर रही हरियाणा के नारनौल की तनिष्का कुमार यादव रहीं. तनिष्का ने 715 अंक प्राप्त किए (Kota Student Tanishka tops). वो 99.9997733 परसेंटाइल अंक लेकर आईं. उनके साथ ये अंक और परसेंटाइल तीन अन्य विद्यार्थियों के भी बने, लेकिन टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया से वो टॉपर बन गईं.

इन 3 के भी अंक समान: दिल्ली से परीक्षा देने वाले वत्स आशीष बत्रा, कर्नाटक के हरिकेश नागभूषण गांगुले और कर्नाटक की ही रुचा पवासे शामिल हैं. इसमें आशीष बत्रा को ऑल इंडिया रैंक 2, हरिकेश नागभूषण गांगुले को तीसरी और रुचा पवासे को चौथी रैंक दी गई है. ये बेहतर रैंक टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया से ही आई है. इसके साथ ही पांचवें नंबर पर तेलंगाना के इराबेल्ली सिद्धार्थ राव के 711 अंक आए. साथ ही 99.9997166 परसेंटाइल अंक लेकर आए.

तनिष्का इस नियम से बनी टॉपर

फीमेल टॉपर तनिष्का रहीं, दूसरी फीमेल टॉपर रुचा पवासे हैं. मेल टॉपर में दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और दूसरे में हरिकेश नागभूषण गांगले है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया से ही बेहतर रैंक दी गई है. जबकि चार स्टूडेंट्स के समान अंक थे. इन सबने एक प्रश्न गलत किया इसलिए माइनस मार्किंग में एक अंक काटा गया. उस प्रश्न के चार अंक भी नहीं मिले. ऐसे में इनके पांच अंक कम हैं. इस तरह से टॉप फिफ्टी स्टूडेंट्स के साथ हुआ है इसीलिए विद्यार्थियों को समान अंक और परसेंटाइल के बाद भी रैंक अलग-अलग दी गई थी.

9 स्टूडेंट्स 6 से 14 AIR पर: नीट यूजी 2022 के रिजल्ट में 710 अंक पर 9 विद्यार्थी हैं. जिनके 99.9992066 परसेंटाइल अंक आए हैं, लेकिन इन विद्यार्थियों को रैंक अलग-अलग दी गई है. इसमें छठीं रैंक पर महाराष्ट्र के ऋषि विनय बालसे, सातवीं रैंक पर पंजाब के अर्पित नारंग, 8 वीं रैंक पर कर्नाटक के कृष्णा एसआर, नौवीं रैंक पर गुजरात की जील विपुल व्यास, दसवीं पर जम्मू कश्मीर के हाजिक परवीन लोन, ग्यारहवीं रैंक पर वेस्ट बंगाल की सायंतानी चटर्जी, 12 वीं रैंक पर आंध्र प्रदेश की मट्ठा दुर्गा साईं कीर्ति तेजा, 13वीं रैंक पर कर्नाटक के बृजेश वीरेंद्र शेट्टी, 14वीं रैंक पर वेस्ट बंगाल की अनुष्का मंडल शामिल है. इसी तरह से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट रिजल्ट में टॉप 50 स्टूडेंट्स की रैंकिंग जारी की है.

पढ़ें- NEET UG 2022 Result: क्वालिफाइंग कटऑफ जारी, बीते 4 सालों में सबसे कम

पढ़ें- Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का मंत्र!

पहले थे 7 नियम, बाद में जोड़ा ये!: कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2022 में टाई ब्रेकिंग रुल्स में बदलाव किया गया था. इनमें एज और एप्लिकेशन क्राइटेरिया को फिर से सम्मिलित कर लिया गया. जबकि साल 2021 में टाई ब्रेकिंग रूल्स से एज-क्राइटेरिया को हटा लिया गया था (know all about tie breaking criteria). एज क्राइटेरिया हटा लेने के कारण वर्ष 2021 में नीट यूजी में 720 में से 716 से 720 अंक वाले कई विद्यार्थियों के मध्य टाई हुआ था. इन सभी विद्यार्थियों को समान ऑल इंडिया रैंक दी थी. ऐसे में 2021 में एजेंसी को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां तक की एजेंसी ने नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक और नीट यूजी ऑल इंडिया रैंक फॉर काउंसलिंग अलग अलग जारी की. काउंसलिंग के दौरान सीट आवंटन को लेकर कोई विवाद नहीं हो इसलिए साल 2021 में टाई ब्रेकिंग के 9 नियम निर्धारित किए गए.

पढ़ें- नीट यूजी की जारी Answer Key में भी गड़बड़झाला, उत्तर के चार विकल्प लेकिन पांचवे को बताया सही

9 Steps में समझें टाई ब्रेकिंग नियम:

1. सबसे पहले बायोलॉजी विषय के अंक
2. बायोलॉजी समान होने पर केमिस्ट्री विषय के अंक
3. बायोलॉजी और केमिस्ट्री के अंक समान हों तो नंबर फिजिक्स विषय के अंक
4. तीनों विषयों के प्रश्नों अंक समान होने पर ओवरऑल सही व गलत प्रश्न का रेशियो
5. इनमें भी टाई होने पर सर्वप्रथम बायोलॉजी के सही व गलत प्रश्न का रेशियो
6. बायोलॉजी के सही और गलत प्रश्न का रेशियो बराबर होने पर केमिस्ट्री के गलत और सही प्रश्न रेशियो
7. बायोलॉजी व केमेस्ट्री में सही गलत में भी टाई होने पर फिजिक्स विषय में सही व गलत प्रश्न का रेशियो
8. यह भी टाइप होता है तो अधिक उम्र वाले विद्यार्थी को बेहतर रैंक दी जाती है
9. इनमें भी टाई हो जाता है तो जिस जिस विद्यार्थी ने पहले आवेदन किया है उसको बेहतर रैंक दी जाएगी.

Last Updated : Sep 8, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.