ETV Bharat / state

NEET UG 2022: MCC ने पहले राउंड का एलॉटमेंट रिजल्ट किया जारी...टॉप 50 में 44 ने दिल्ली एम्स, 2 ने जिप्मेर पुडुचेरी चुना - Rajasthan hindi news

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने NEET UG 2022 काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट जारी (NEET UG 2022 counseling 1st round result)कर दिया है. एमसीसी ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट राउंड 1 में सफल विद्यार्थियों को आवंटित मेडिक संस्थानों को रिपोर्ट और ज्वाइन करने के लिए 28 अक्टूबर तक का समय दिया है.

पहले राउंड का एलॉटमेंट रिजल्ट जारी
पहले राउंड का एलॉटमेंट रिजल्ट जारी
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 4:36 PM IST

कोटा. एमसीसी ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग (NEET UG 2022) के सीट अलॉटमेंट राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट (NEET UG 2022 counseling 1st round result) आज जारी किया गया है. इसमें सफल विद्यार्थियों को आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्ट करने और ज्वाइन करने के लिए 28 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. सीट आवंटन की 1138 पेजों की सूची में कुल 22788 विद्यार्थी शामिल हैं. इस सीट आवंटन की सूची का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि NEETUG 2022 के टॉप रैंकर्स की पहली पसंद एम्स दिल्ली व जिप्मेर-पुडुचेरी की एमबीबीएस सीटें रहीं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि टॉप 50 रैंकर्स में 44 ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) दिल्ली व 2 ने जिप्मेर पुडुचेरी का चयन किया है. इसके बाद एक-एक विद्यार्थी ने बेलगाम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एस कर्नाटका और मेडिकल कॉलेज कोलकाता, एम्स भुवनेश्वर और सर बेंजामिन जीजीभोय मेडिकल कॉलेज (बीजेएमसी) अहमदाबाद को चुना है.

पढ़ें. Neet 2022 Result Analysis: 50 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं ला पाए 16.25 फीसदी नम्बर

एम्स संस्थानों में अंतिम प्राथमिकता मदुरई और जम्मू
देव शर्मा ने बताया कि जनरल केटेगरी में एम्स दिल्ली की एमबीबीएस सीटों का आवंटन ऑल इंडिया रैंक 55 पर समाप्त हो गया. एम्स दिल्ली में फॉरेन कोटा की 7 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं. यह सभी सीटें ऑल इंडिया रैंक 70 से शुरू होकर 681 पर आवंटित कर दी गईं. एम्स संस्थानों में विद्यार्थियों ने अंतिम प्राथमिकता एम्स मदुरई और जम्मू को दी. सीट आवंटन के आंकड़ों के अनुसार एम्स जोधपुर की एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश को लेकर देशभर के विद्यार्थीयों में बढ़ा क्रेज है. देव शर्मा ने बताया कि सामान्य केटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 569 पर एम्स जोधपुर की अंतिम-एमबीबीएस सीट आवंटित की गई.

पढ़ें. Neet ug 2022: फाइनल आंसर की और रिजल्ट में भी गड़बड़झाला

कैटेगरी के अनुसार एम्स दिल्ली की कटऑफ रैंक

कैटेगरी रैंक
जनरल 55
ईडब्ल्यूएस195
ओबीसी 242
एससी 965
एसटी 3087
फॉरेन एंट्री कोटा 681

पढ़ें. Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का मंत्र!

कैटेगरी के अनुसार देशभर के एम्स में कटऑफ रैंक

कैटेगरीरैंक संस्थान
जनरल 4737 एम्स मदुरई
ईडब्ल्यूएस 6047 एम्स मदुरई
ओबीसी एनसीएल5866एम्स मदुरई
एससी 44363 एम्स मदुरई
एसटी 71858एम्स जम्मू

एम्स जोधपुर में कैटेगरी की कटऑफ रैंक

जनरल569
ईडब्ल्यूएस1140
ओबीसी एनसीएल 1051
एससी 7719
एसटी 14765

कोटा. एमसीसी ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग (NEET UG 2022) के सीट अलॉटमेंट राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट (NEET UG 2022 counseling 1st round result) आज जारी किया गया है. इसमें सफल विद्यार्थियों को आवंटित मेडिकल संस्थान को रिपोर्ट करने और ज्वाइन करने के लिए 28 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. सीट आवंटन की 1138 पेजों की सूची में कुल 22788 विद्यार्थी शामिल हैं. इस सीट आवंटन की सूची का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि NEETUG 2022 के टॉप रैंकर्स की पहली पसंद एम्स दिल्ली व जिप्मेर-पुडुचेरी की एमबीबीएस सीटें रहीं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि टॉप 50 रैंकर्स में 44 ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) दिल्ली व 2 ने जिप्मेर पुडुचेरी का चयन किया है. इसके बाद एक-एक विद्यार्थी ने बेलगाम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एस कर्नाटका और मेडिकल कॉलेज कोलकाता, एम्स भुवनेश्वर और सर बेंजामिन जीजीभोय मेडिकल कॉलेज (बीजेएमसी) अहमदाबाद को चुना है.

पढ़ें. Neet 2022 Result Analysis: 50 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं ला पाए 16.25 फीसदी नम्बर

एम्स संस्थानों में अंतिम प्राथमिकता मदुरई और जम्मू
देव शर्मा ने बताया कि जनरल केटेगरी में एम्स दिल्ली की एमबीबीएस सीटों का आवंटन ऑल इंडिया रैंक 55 पर समाप्त हो गया. एम्स दिल्ली में फॉरेन कोटा की 7 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं. यह सभी सीटें ऑल इंडिया रैंक 70 से शुरू होकर 681 पर आवंटित कर दी गईं. एम्स संस्थानों में विद्यार्थियों ने अंतिम प्राथमिकता एम्स मदुरई और जम्मू को दी. सीट आवंटन के आंकड़ों के अनुसार एम्स जोधपुर की एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश को लेकर देशभर के विद्यार्थीयों में बढ़ा क्रेज है. देव शर्मा ने बताया कि सामान्य केटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 569 पर एम्स जोधपुर की अंतिम-एमबीबीएस सीट आवंटित की गई.

पढ़ें. Neet ug 2022: फाइनल आंसर की और रिजल्ट में भी गड़बड़झाला

कैटेगरी के अनुसार एम्स दिल्ली की कटऑफ रैंक

कैटेगरी रैंक
जनरल 55
ईडब्ल्यूएस195
ओबीसी 242
एससी 965
एसटी 3087
फॉरेन एंट्री कोटा 681

पढ़ें. Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का मंत्र!

कैटेगरी के अनुसार देशभर के एम्स में कटऑफ रैंक

कैटेगरीरैंक संस्थान
जनरल 4737 एम्स मदुरई
ईडब्ल्यूएस 6047 एम्स मदुरई
ओबीसी एनसीएल5866एम्स मदुरई
एससी 44363 एम्स मदुरई
एसटी 71858एम्स जम्मू

एम्स जोधपुर में कैटेगरी की कटऑफ रैंक

जनरल569
ईडब्ल्यूएस1140
ओबीसी एनसीएल 1051
एससी 7719
एसटी 14765
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.