कोटा. दरअसल घटना कोटा शहर की है जहां तीरथ निवासी मस्तराम एक घर में नौकर का कार्य करता था. लेकिन उसकी नजर घर में मौजूद धन-संपत्ति पर थी. और इसी लालच में उसने दो हस्ती खेलती जिंदगियों को उजाड़ दिया. मौका पाकर मस्तराम ने घर में मौजूद मां-बेटी की सरियों से मार-मारकर जान ले ली. बदमाशों ने सरियों के ताबड़तोड़ वार से महज 10 मिनट में मां और बेटी को खत्म कर लूट की. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया. जिसके बाद 37 लाख रुपये और 15 किलो जेवरात लेकर फरार हो गया. हत्या का मुख्य आरोपी पहले ढाई महीने तक घर पर नौकर रह चुका था.
घटना के समय ज्वेलर राजेंद्र विजय अपनी दुकान पर थे और उनके पिता चांदमल अपने नित्य दिनचर्या के अनुसार मंदिर गए हुए थे. तभी बदमाश मस्तराम और उसके साथी लोकेश ने मौका देख कर घर में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया. अंदर जाते ही पहले उसने गायत्री से सेठ जी के लिए पूछा और तभी सरिये से गायत्री पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे गायत्री लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ी. पास ही कमरे में बैठी पलक ने जब आवाज सुनी तो वह वहां पहुंची. बदमाशों ने उस मासूम को भी नहीं बख्शा और सरिए के वार से मौत के घाट उतार दिया.
बदमाशों ने पहले तो रुपए और ज्वेलरी का बैग अपने घर पर छिपाया और फिर बस से जयपुर घूमने निकल गए. लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और गुनाहगार कितना भी चालाक हो लेकिन अपने गुनाह के निशान छोड़ देता है. बदमाश मस्तराम घटना के बाद अपने पुराने सेठ राजेंद्र के घर मातम पर शोक व्यक्त करने भी पहुंचा. जहां पुलिस को उसके हाव-भाव पर शक हुआ तो उसे पुलिस थाने बुलाकर पूछताछ की. जिसके बाद उसने अपने जुर्म की पूरी खौफनाक कहानी सुनाई. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मस्तराम के दूसरे साथी लोकेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बदमाशों के घर से लूट के 21 लाख रूपये और 15 किलो जेवरात से भरा बैग बरामद कर लिया है.
पत्रकार वार्ता में दोहरे हत्याकांड की पूरी घटना का खुलासा करते हुए कोटा रेंज आईजी विपिन कुमार पांडे ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने में भीमगंज मंडी थाना पुलिस के कांस्टेबल शिवराज की अहम भूमिका रही. डीजीपी ने कांस्टेबल को विशेष सम्मान दिलाने की घोषणा भी की है. पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें इस काम में दिन-रात जुटी हुई थी. जिसमें 3 आईपीएस, 5 आरपीएस भी शामिल थे. 96 घंटे के भीतर गायत्री और पलक की निर्मम हत्या की पूरी कहानी का खुलासा कोटा पुलिस द्वारा किया गया है.