ETV Bharat / state

कोटा: बंदर ने घर पर सो रहे पिता-पुत्री पर किया हमला, पिता गंभीर घायल - कोटा न्यूज

कोटा के सुकेत कस्बे में घर के भीतर सो रहे पिता-पुत्री पर बंदर ने हमला कर दिया. हमले में पिता गंभीर घायल हो गया. वहीं लोगों ने बंदर को कमरे में बंद कर वन विभाग को इसकी सुचना दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदर को ट्रेंकुलाइज कर अपनी कस्टडी में ले लिया.

monkey attacked father and daughter, बन्दर ने पिता-पुत्री पर किया हमला,  कोटा न्यूज
बन्दर ने पिता-पुत्री पर किया हमला
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:43 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के सुकेत कस्बे में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. आये दिन बंदर कस्बे में खुले घूमते और लड़ते झगड़ते नजर आते हैं. वहीं शुक्रवार को 3 बंदरों का झुंड लड़ता हुआ एक मकान में घुस गया और वहां सो रहे पिता- पुत्री पर हमला कर दिया. हमले में पिता गम्भीर घायल हो गया. परिवार वालों में समझदारी दिखते हुए बंदर को कमरे में बंद कर दिया. घायल को सुकेत सीएचसी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया गया.

ये पढ़ें: कोटा: थर्मल में आतंक मचाने वाले भालूओं का रेस्क्यू, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा

घायल शहजाद ने बताया कि सुबह के समय घर में मेरी बेटी और मैं सो रहे थे. अचानक तीन बंदर लड़ते हुए मेरे मकान की तरफ आये और एक घायल बंदर मेरे मकान में घुस गया. बन्दर ने मेरे पैर पर काट लिया. साथ ही मेरी बेटी पर हमला करने लगा. इस पर मैंने बंदर को भागने की कोशिश की, तो उसने मेरे हाथों पर भी काट लिया. मैंने मेरी बेटी को मकान से बाहर निकाला और बंदर को कमरे में बंद कर दिया.

सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने वन विभाग में सूचना दी. मोड़क से फॉरेस्ट कर्मचारी मोके पर आए और कोटा वन विभाग में सूचना दी. कोटा से आई रेस्क्यू टीम ने बंदर को गन से ट्रेंकुलाइज कर अपनी कस्टडी में लिया.

ये पढ़ें: डूंगरपुर: पैंथर की दस्तक से महुड़ी गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत

मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व कोटा से आये वैटनरी ऑफिसर डॉ. तेजेन्द्र सिंह रियार्ड ने बताया कि शुक्रवार सुबह मोडक रेंजर नवनीत शर्मा ने सूचना दी कि, ग्राम सुकेत में एक बंदर ने किसी व्यक्ति को घायल कर दिया है. वहीं डीसीएफटी मोहनराज जी ने निर्देशित किया कि बंदर को पकड़ने की कार्रवाई की जाए. मौके पर जाकर देखा तो बंदर कमरे के अंदर बंद था. ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसको नेचुरल हेबिटेट में छोड़ा जाएगा. बंदर घायल था इसलिये उसका उपचार कर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के सुकेत कस्बे में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. आये दिन बंदर कस्बे में खुले घूमते और लड़ते झगड़ते नजर आते हैं. वहीं शुक्रवार को 3 बंदरों का झुंड लड़ता हुआ एक मकान में घुस गया और वहां सो रहे पिता- पुत्री पर हमला कर दिया. हमले में पिता गम्भीर घायल हो गया. परिवार वालों में समझदारी दिखते हुए बंदर को कमरे में बंद कर दिया. घायल को सुकेत सीएचसी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया गया.

ये पढ़ें: कोटा: थर्मल में आतंक मचाने वाले भालूओं का रेस्क्यू, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा

घायल शहजाद ने बताया कि सुबह के समय घर में मेरी बेटी और मैं सो रहे थे. अचानक तीन बंदर लड़ते हुए मेरे मकान की तरफ आये और एक घायल बंदर मेरे मकान में घुस गया. बन्दर ने मेरे पैर पर काट लिया. साथ ही मेरी बेटी पर हमला करने लगा. इस पर मैंने बंदर को भागने की कोशिश की, तो उसने मेरे हाथों पर भी काट लिया. मैंने मेरी बेटी को मकान से बाहर निकाला और बंदर को कमरे में बंद कर दिया.

सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने वन विभाग में सूचना दी. मोड़क से फॉरेस्ट कर्मचारी मोके पर आए और कोटा वन विभाग में सूचना दी. कोटा से आई रेस्क्यू टीम ने बंदर को गन से ट्रेंकुलाइज कर अपनी कस्टडी में लिया.

ये पढ़ें: डूंगरपुर: पैंथर की दस्तक से महुड़ी गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत

मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व कोटा से आये वैटनरी ऑफिसर डॉ. तेजेन्द्र सिंह रियार्ड ने बताया कि शुक्रवार सुबह मोडक रेंजर नवनीत शर्मा ने सूचना दी कि, ग्राम सुकेत में एक बंदर ने किसी व्यक्ति को घायल कर दिया है. वहीं डीसीएफटी मोहनराज जी ने निर्देशित किया कि बंदर को पकड़ने की कार्रवाई की जाए. मौके पर जाकर देखा तो बंदर कमरे के अंदर बंद था. ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसको नेचुरल हेबिटेट में छोड़ा जाएगा. बंदर घायल था इसलिये उसका उपचार कर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.