रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने शनिवार को क्षेत्र की सहरावदा ग्राम पंचायत में चल रहे 2 जगहों पर मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों से बातचीत की तो पता चला कि मजदूरों के साथ शोषण किया जा रहा.
इसके बाद विधायक ने मनरेगा मेट से कार्य के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि मजदूर महिलाओ से 75 वर्गफीट जमीन पर हार्ड मिट्टी की खुदाई करवाई जा रही है. जबकि मजदूर से हार्ड मिट्टी वाली जमीन पर मनरेगा में 38 वर्गफीट की ही खुदाई करवाई जानी चाहिए. ऐसे में मजदूरों का शोषण होता देख विधायक ने मौके से ही विकास अधिकारी को मामले से अवगत करवाया, जिस पर विकास अधिकारी की ओर से तुरंत जांच करने का आश्वासन दिया.
पढ़ें- कोटा में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, 32.2 डिग्री पहुंचा रात का तापमान
वहीं, कई मनरेगा मजदूर महिलाओं ने विधायक से खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं होने के बारे में जानकारी दी तो विधायक ने डीएसओ कोटा को फोन कर जानकारी दी कि सहरावदा ग्राम पंचायत में मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं है, इनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में होना चहिए.