कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ बजट भाषण पढ़ रहे थे. दूसरी तरफ कांग्रेस के कोटा जिले से विधायक भरत सिंह इस बजट सत्र का विरोध कर कोटा में ही खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पहले पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के साथ थे. इसके बाद वह पलटी मारते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास पहुंच गए. अब हो सकता है बात पलट जाए, तब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पास चले जाएं. सारी राजनीति मिली जुली हुई है.
भरत सिंह ने कहा कि वसुंधरा राजे के शासन में कांग्रेस से चुना गया जिला प्रमुख भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया था. मैंने ही हमारे पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से इसे बर्खास्त करने की मांग की थी. जिसके बाद उसे बर्खास्त भी कर दिया गया, लेकिन इसके बाद नगर विकास न्यास में चेयरमैन रहे आरके मेहता भ्रष्टाचार के मामले में पकड़े गए. लेकिन बीजेपी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. भरत सिंह ने कहा कि मैं हमेशा भ्रष्टाचार के मामले में बोलता रहा हूं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कलेक्ट्रेट के बाहर मौजूद रहे. सभी लोग मंत्री भाया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
पढ़ें : बजट पर विपक्ष का निशाना, कहा- चुनाव के चलते लगाया घोषणाओं का अंबार, यह पार्टी रिपीट नहीं डिलीट होगी
बजट भाषण में व्यवधान, बीजेपी की गैर जिम्मेदाराना हरकतः भरत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री को बजट भाषण नहीं पढ़ने देना, गैर जिम्मेदाराना कदम है. उन्होंने कहा कि इस बात का खेद भी है कि 1 घंटे तक विपक्ष के जिम्मेदार नेताओं ने गैर जिम्मेदाराना हरकत की है. मैं इसकी भर्त्सना करता हूं, क्योंकि बजट से प्रदेश की जनता का भला होता है. सीएम गहलोत के गलत बजट भाषण पर कहा कि कई बार मैं भी गलती से उल्टा कुर्ता पहन लेता हूं, जिसे दुरुस्त कर लेता हूं.
सुनवाई नहीं होने के सवाल पर यह दिया जवाबः भरत सिंह ने कहा कि आज का दिन इसलिए चुना, क्योंकि मुख्यमंत्री गहलोत ने पहले बजट में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कही थी. उसी के समर्थन में यह धरना में दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथ इस मुद्दे पर मजबूत करना है. भरत सिंह ने कहा कि खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में मिलाने की मांग कर रहा हूं. लंबे समय से चल रही मांग पर सुनवाई नहीं होने के सवाल पर एमएलए सिंह ने कहा कि हो सकता है, यह हमारी योजना हो.
भ्रष्टाचारियों के चौराहे पर फोटो क्यों नहींः एमएलए सिंह ने कहा कि कोटा में एसपी रहा एक अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त रहा. एसीबी ने गिरफ्तार किया, लेकिन बीजेपी के राज में उसे प्रमोशन मिला और कांग्रेस ने भी उसका सम्मान किया. उन्होंने कहा कि उसका भी विरोध किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोगों की फोटो चौराहा पर लगाने की मांग करता हूं. विधायक ने कहा कि जब छोटे-मोटे अपराध करने वाले लोगों के थाने में हिस्ट्रीशीटर के तौर पर तस्वीरें लगी होती है. लेकिन, भ्रष्टाचारी तो पूरे राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह से एक भ्रष्ट व्यक्ति हमारी सरकार में भी है, जिसे मैं बर्खास्त करने की मांग करता हूं.
सीएम गहलोत मजबूर, मैं नहींः बजट सेशन में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि वे अभी कांग्रेस पार्टी का ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सीएम गहलोत भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करते हैं. मैं यही मांग आगे बढ़ा रहा हूं. मुख्यमंत्री एक बार फिर बारां आ रहे हैं, इसके जवाब में कहा कि वे हेलीकॉप्टर से खान की झोपड़ियों का जायजा लेने आते हैं. अशोक गहलोत जादूगर है, ऐसा जादू करेंगे कि किसी को पता भी नहीं चलेगा. वह मेरी पूरी बात मानते हैं, मैं भी उनका सम्मान करता हूं. गहलोत की कुछ मजबूरी हो सकती है, लेकिन मेरी कुछ मजबूरी नहीं है. इसलिए मैं भ्रष्ट लोगों का विरोध कर रहा हूं.