रामगंजमण्डी (कोटा). भाजपा के नेता अपनी कमियों को छुपाने के लिए अनुच्छेद 370 खत्म करने और कानून में परिवर्तन कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर हैं. इसे हम सबको समझने की जरूरत है. ये कहना है खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का. वो शनिवार को कोटा के रामगंजमंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान क्षेत्र के दौरे पर रहे पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ने भी अपनी सरकार को किसानों के हित की सरकार बताया.
यहां खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि चुनाव के समय जो घोषणा पत्र था, उसे मुख्यमंत्री ने नीतिगत दस्तावेज के रूप में सरकार का अंग बनाया और संबंधित विभागों को निर्देश जारी किया है कि चुनाव घोषणा पत्र के अनुरूप काम किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में कई वादे पूरे किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
पढ़ेंः जोधपुरः ग्राम पंचायत बड़ला नगर में नवनिर्मित कक्षों का विधायक ने किया लोकार्पण
वहीं, भाया ने देश का स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आज देश में जो हालात है, वो किसी से छुपे हुए नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी कमियों को छुपाने और जनता का ध्यान बांटने के लिए ऑर्टिकल 370 हटाने और कानून में परिवर्तन करने का काम रहे हैं.