कोटा. राजस्थान सरकार में स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को कोटा के दौरे पर रहे. वे अपनी विधानसभा कोटा उत्तर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पैदल यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत करते हुए शांति धारीवाल ने कहा, बीजेपी दो तिहाई बहुमत की बात करती है, जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सपने देखते ही रह जाएगी और कांग्रेस दोबार सत्ता में आ जाएगी.
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने सीएम अशोक गहलोत के 156 सीट जीतने का दावे को सही बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट करेगी. मंत्री धारीवाल ने कहा, इस बार राजस्थान सरकार ने जिस तरह की योजनाएं शुरू की हैं. अब तक किसी भी सरकार ने प्रदेश में लागू नहीं की है. यहां तक कि केंद्र और अन्य राज्यों में भी ऐसी योजनाएं लागू नहीं हुई हैं. राजस्थान सरकार की योजनाओं से करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है.
पढ़ें: Haath Se Haath Jodo: क्या धारीवाल को मिली क्लीन चिट? हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक हो रही उनके घर
उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपए तक इलाज और पांच लाख रुपए तक का बीमा मिल रहा है. इंदिरा रसोई में 8 रुपए में भरपेट भोजन दिया जा रहा है. राजस्थान सरकार की क्रेडिट योजना है, जिसमें 50 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, जिसका कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा. फुटपाथ व्यापारी, ठेले वाले और गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है. जबकि केंद्र सरकार केवल 10 हजार रुपए दे रही है. उन्होंने कहा कि शहरी मनरेगा भी केवल राजस्थान में लागू हुआ है.