कोटा. प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा मंगलवार को कोटा दौरे पर आए. उन्होंने जिला परिषद स्थित सभागार में संभाग के उद्योगपतियों और उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के इस्तीफा देने पर चुटकी ली. उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा के द्वारा सरकार बनाने का जो काम किया था, उसको संविधान के विपरीत बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल को बहुमत देखकर निर्णय करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का फैसला संविधान दिवस के दिन न्याय का फैसला है. हमारा सुप्रीम कोर्ट न्याय करता आया है. संविधान की रक्षा करता है और संविधान की रक्षा करना भी सुप्रीम कोर्ट का काम है.
पढ़ें- यह संविधान हमें गाइड करता है इसे आत्मा से अनुसरण करना चाहिए: सचिन पायलट
मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि हमारी सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 माह के निर्णय है. जो हमारी सरकार ने फ्री मेडिकल और फ्री जांच की है. साथ ही बेरोजगारी भत्ता भी दिया है. वहीं सबसे बड़ा निर्णय ईडब्ल्यूएस को लेकर किया है. उससे लोगों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है. सब लोग सरकार के अच्छे कामों के चलते ही कांग्रेस की जीत हुई है.
इसी के साथ उन्होनें कहा शहरोें में जहां कांग्रेस ज्यादा नहीं जीत पाती थी, इस बार धड़ल्ले से जीती है. लोकसभा चुनाव के समय निश्चित तौर पर लोग गुमराह हो गए थे. पार्लियामेंट इलेक्शन के समय तो सरकार को 4 महीने ही हुए थे, लेकिन अब जनता काम देखकर वोट करने लगी है और कांग्रेस में उन्हें विश्वास हो गया है.