बारां. नीति आयोग के निर्देशन पर राजस्थान के 5 जिलों में महिलाओं और बच्चों की परिस्थिति का पता लगाने और उसमें सुधार करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर राजुल एल देसाई ने बुधवार को बारां में पहुँच कर भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे वन स्टॉप सेंटर सखी केंद्र का दौरा किया.
इस दौरान सखी केंद्र में अप्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती पर उन्होंने नाराजगी जताई. इसके बाद उन्होंने कन्या महाविद्यालय का निरिक्षण भी किया. जिसमें सेक्सुअल हैरेसमेंट एक्ट 2013 के अनुसार कॉलेज में अनिवार्य रूप से बनाये जाने वाले इंटरनल कम्प्लेन कमेटी बनी हुई नहीं मिली.
पढ़ें- केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने 'एक राष्ट्र एक संविधान' संगोष्ठी में की शिरकत
निरिक्षण के बाद राजुल ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार भवन में जिला स्तरीयय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में हालात सुधारने और महिलाओं और बच्चों तक उनके अधिकारों की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए.
बता दें कि बैठक में जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव, एडीजे गुप्ता, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.