रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के समस्त भामाशाह के सहयोग द्वारा भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है. वहीं शिविर की एक खास बात यह रहेगी कि इस मेडिकल शिविर के अंदर प्लास्टिक बैग जैसी सींगल यूज प्लास्टिक का कोई उपयोग नहीं होगा.
उपखंड क्षेत्र के नगर पालिका में विशाल नि:शुल्क शल्य ऑपरेशन और नेत्र चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के समस्त भामाशाह द्वारा भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है. वहीं शिविर की एक खास बात यह रहेगी कि इस मेडिकल शिविर के अंदर प्लास्टिक डिस्पोजल का कोई उपयोग नहीं होगा. इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक बिल्कुल बैन होगी. यह शिविर भारत विकास परिषद चिकित्सालय जुल्मी रोड छगन भाई की बगीची रामगंजमंडी में लगाया जाएगा. शिविर 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगा. यहां मरीजों के लिए 500 बेड का इंतजाम किया गया है. वहीं इस विशाल शिविर के अंदर 140 से अधिक डॉक्टर और नर्स की टीमें अपनी सेवा प्रदान करेंगी.
यह भी पढ़ें: ई-प्रिजन प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन होंगी राजस्थान की 140 जेलों की जानकारी
बता दें कि 10 दिनों तक अनुभवी चिकित्सकों द्वारा यहां विभिन्न बीमारीयां जैसे हर्निया, पाइल्स, फिशर, हाइड्रोसील, अपेंडिक्स, पथरी, महिलाओं के बच्चेदानी का ऑपरेशन, शरीर के विभिन्न अंगों में विभिन्न प्रकार की गांठो और नेत्र मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. वहीं इस शिविर के आयोजन को लेकर भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य व्यापारिक संघ पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुट गए थे. अब शिविर आयोजन में शिविर संबंधित मेडिकल सामग्री जैसे जांच मशीनें और दवाइयां रामगंजमंडी लाईं जा चुकी हैं. इसके साथ ही शिविर को लगाने के लिए 30 से अधिक मजदूरों की टीम शिविर में लगने वाले टेंट और मरीजों के बेड को जमाने के कार्य में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : Weather Report: चूरू में गिरे चने के आकार के ओले, इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी
क्षेत्र के भामाशाह होने दी शिविर में मरीजों के भोजन पानी की व्यवस्था के लिए भरपूर सहयोग दिया है. वहीं शिविर में रामगंजमंडी नगर पालिक द्वारा सफाई कर्मियों ने भी अपना काम बखूबी निभाना शुरू कर दिया है और इनका पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रहेगा. साथ ही शिविर को उजाले में रखने के लिये पालिका-प्रशासन द्वारा लाइटिंग और सफाई की पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है. वहीं शिविर संयोजक गोपाल गर्ग ने बताया है कि रामगंजमंडी में यह भव्य मेडिकल शिवर पूर्ण रूप से सिंगल यूज पॉलीथिन मुक्त शिविर के रूप में आयोजित किया गया है, जिसमें क्षेत्र के गरीबों का निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं.