इटावा (कोटा). जिले में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से हजरत इमाम हुसैन की याद में मातमी धुनों के बीच ताजियों संग आलम का जुलूस निकाले गए. वहीं ताजियों में समुदाय विशेष के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. इस दौरान बड़ी संख्या में इटावा थाने के पुलिस जवान तैनात रहे. वहीं जगह- जगह पर छबीले लगाकर लोगों को शर्बत पिलाया. वहीं ताजियों के जुलूस में मौजूद लोगों का इस्तकबाल किया.
पढ़ें- कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी
इससे पूर्व पुरानी मस्जिद से ताजियों का जुलूस शुरू हुआ. जो पुराने बाजार से होते हुए मुख्य बाजार पहुंचा. जहां लोगों ने जगह - जगह पर ताजियों को अगरबत्ती लगाकर सिन्नी के बाटी. वहीं प्रशासन ने वाहनों को बायपास से डायवर्ट किया. जिससे वाहन चालकों को भी आसानी रही और नगर में जाम के हालात भी नजर नहीं आई.