ETV Bharat / state

Husband killed wife with axe: घर में कहासुनी के बाद पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया वार, उपचार के दौरान मौत - पत्नी की नृशंस हत्या

बारां जिले के केलवाड़ा थाना इलाके में एक पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. अस्पताल में इलाज के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पति को डिटेन कर लिया है.

Man attacked wife with axe in Baran, the injured died during treatment
घर में कहासुनी के बाद पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया वार, उपचार के दौरान मौत
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:20 PM IST

कोटा. बारां जिले में एक पति ने कुल्हाड़ी के वार से अपनी पत्नी की नृशंस हत्या की है. पति अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी के वार से गंभीर घायल कर फरार हो गया. अस्पताल में उपचार के दो दिन बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई. केलवाड़ा थाना पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उसे हिरासत में भी ले लिया गया है.

केलवाड़ा एसएचओ राजपाल सिंह तंवर के अनुसार थाना इलाके के ढीकवाणी गांव निवासी 35 वर्षीय सीमा जाटव की पति प्रकाश के साथ गत 8 मार्च को कहासुनी हो गई थी. शराब के नशे में प्रकाश जाटव ने सीमा को मारने की नियत से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई. यह देखकर प्रकाश मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में सीमा को उसके जेठ केलवाड़ा के अस्पताल लेकर गए. सीमा के बेटे ने उसकी महोदरा निवासी मां प्रेमबाई को फोन किया था. सूचना पर परिजन भी केलवाड़ा अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने सीमा को बारां और यहां से कोटा रैफर कर दिया. कोटा में उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: Murder in Jamwa Ramgarh: पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, 7 महीने पहले हुई थी शादी

सास की शिकायत पर दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज: केलवाड़ा थाना पुलिस ने सीमा के पर्चा बयान के आधार पर ही प्रकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में फरियादी सीमा की मां प्रेमबाई थी. सीमा की मृत्यु के बाद उसके पति के खिलाफ हत्या की धाराएं भी इस मामले में जोड़ दी गई हैं. साथ ही मृतका के शव का कोटा के एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष के लोगों को सौंप दिया है. सीमा और उसका पति प्रकाश खेतीहर मजदूर का काम करते थे.

कोटा. बारां जिले में एक पति ने कुल्हाड़ी के वार से अपनी पत्नी की नृशंस हत्या की है. पति अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी के वार से गंभीर घायल कर फरार हो गया. अस्पताल में उपचार के दो दिन बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई. केलवाड़ा थाना पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उसे हिरासत में भी ले लिया गया है.

केलवाड़ा एसएचओ राजपाल सिंह तंवर के अनुसार थाना इलाके के ढीकवाणी गांव निवासी 35 वर्षीय सीमा जाटव की पति प्रकाश के साथ गत 8 मार्च को कहासुनी हो गई थी. शराब के नशे में प्रकाश जाटव ने सीमा को मारने की नियत से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई. यह देखकर प्रकाश मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में सीमा को उसके जेठ केलवाड़ा के अस्पताल लेकर गए. सीमा के बेटे ने उसकी महोदरा निवासी मां प्रेमबाई को फोन किया था. सूचना पर परिजन भी केलवाड़ा अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने सीमा को बारां और यहां से कोटा रैफर कर दिया. कोटा में उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: Murder in Jamwa Ramgarh: पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, 7 महीने पहले हुई थी शादी

सास की शिकायत पर दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज: केलवाड़ा थाना पुलिस ने सीमा के पर्चा बयान के आधार पर ही प्रकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस मामले में फरियादी सीमा की मां प्रेमबाई थी. सीमा की मृत्यु के बाद उसके पति के खिलाफ हत्या की धाराएं भी इस मामले में जोड़ दी गई हैं. साथ ही मृतका के शव का कोटा के एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष के लोगों को सौंप दिया है. सीमा और उसका पति प्रकाश खेतीहर मजदूर का काम करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.