रामगंजमंडी (कोटा). बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बुधवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर ड्रग माफियाओं के साथ संबंध होने के आरोप लगाए हैं. ट्वीट करते हुए विधायक ने लिखा कि राजस्थान सरकार का ड्रग माफियाओं से गठजोड़ लगता है. चारों तरफ माफियाओं का बोल बाला है. कोई न कोई गहरा संबंध है. मदन दिलावर ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजस्थान की हर गांव गली में नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, चरस, ब्राउन सुगर, गांजा, अवैध भांग और शराब मिल रहे हैं.
-
राजस्थान सरकार का ड्रग माफियाओ से गठजोड लगता हैं तभी चारो तरफ माफियाओं का बोल बाला है कोई न कोई तो गहरा सम्बन्ध है तभी तो राजस्थान की हर गाव गली मे नशीली दवाईया ईन्जेकशन ,चरस,ब्राउन सुगर गाजा अवेध भान्ग अवेध शराब मिल रहा हैं pic.twitter.com/TuJJFBxIWV
— Madan Dilawar (@madandilawar) September 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान सरकार का ड्रग माफियाओ से गठजोड लगता हैं तभी चारो तरफ माफियाओं का बोल बाला है कोई न कोई तो गहरा सम्बन्ध है तभी तो राजस्थान की हर गाव गली मे नशीली दवाईया ईन्जेकशन ,चरस,ब्राउन सुगर गाजा अवेध भान्ग अवेध शराब मिल रहा हैं pic.twitter.com/TuJJFBxIWV
— Madan Dilawar (@madandilawar) September 8, 2020राजस्थान सरकार का ड्रग माफियाओ से गठजोड लगता हैं तभी चारो तरफ माफियाओं का बोल बाला है कोई न कोई तो गहरा सम्बन्ध है तभी तो राजस्थान की हर गाव गली मे नशीली दवाईया ईन्जेकशन ,चरस,ब्राउन सुगर गाजा अवेध भान्ग अवेध शराब मिल रहा हैं pic.twitter.com/TuJJFBxIWV
— Madan Dilawar (@madandilawar) September 8, 2020
बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रदेश के हनुमानगढ़, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, बाड़मेर, पाली, भीलयाला, जोधपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलो में 30 से 40 प्रतिशत युवा नशीली दवाइयों की गिरफ्त में आ चुके हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन को नशे के इन अवैध कारोबारियों के ठिकानों का पता होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
पढ़ें- माकन और डोटासरा के अजमेर दौरे पर सियासत, राजेंद्र राठौड़ और वासुदेव देवनानी ने किया ये कटाक्ष
मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत गांधीवादी हैं. कम से कम आप ही इस नशे के अवैध कारोबार की चेन को तोड़ने के लिए आगे आकर कठोर कदम उठाए अन्यथा प्रदेश के युवा, जो देश का भविष्य है. यूं ही इस धीमें जहर से मौत के आगोश में समा जाएंगे.