ETV Bharat / state

एक भूल और लाखों का नुकसान...फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जलकर हुए खाक - इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद में लगी आग

कोटा शहर के देवली अरब रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में गुरुवार देर रात आग लग गई, जिसके बाद दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान में रखे फ्रीज, टीवी, मोबाइल और एलईडी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पाद जलकर खाक हो गए.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
एक भूल से लाखों का नुकसान, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन कई इलेक्ट्रॉनिक्स जलकर हुए खाक
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 11:56 AM IST

कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके के देवली अरब रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में गुरुवार देर रात आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान में एक भी चीज सुरक्षित नहीं बची, सभी सामान पूरी तरह से जलकर खाक में मिल गए.

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जलकर हुए खाक

यह हादसा देवली अरब रोड स्थित कुमार एंटरप्राइजेज की दुकान पर हुआ. दुकान करीब 200 स्क्वायर फीट की थी, जिसमें की फ्रीज, टीवी, मोबाइल, एलईडी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पाद रखे हुए थे. स्थानीय नागरिकों ने करीब 10:30 बजे दुकान के शटर के बाहर आग की चिंगारियां देखी, जिसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को फोन मिलाया. हालांकि, फोन नहीं लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को 10:50 पर सूचना हुई.

इसके बाद अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई, तब तक दुकान में आग भीषण रूप ले चुकी थी. सभी सामान जलकर खाक हो चुके थे. आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि लोहे का शटर भी आग के चलते सामने की तरफ पूरा झुक गया था. अग्निशमन की गाड़ियां करीब 11 बजे पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम का कहना है कि यह संभवत आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. इस पूरे मामले में आगे भी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भारत की पड़ोसी देशों के साथ कूटनीति और रणनीति पर गहराया संकट

अग्निशमन विभाग के सब्जी मंडी स्थित ऑफिस का टेलीफोन 3 दिनों से बंद है. इसके चलते उन्हें किसी भी तरह की आगजनी की सूचना सीधी प्राप्त नहीं हो रही है. इस घटना में भी इसी तरह से हुआ. स्थानीय नागरिकों ने बार-बार फोन अग्निशमन के ऑफिस में किया लेकिन, वहां पर फोन बंद होने के चलते संपर्क नहीं हो पा रहा था. ऐसे में पुलिस को पहले सूचना दी गई और पुलिस मौके पर आई. उसके बाद आग की सूचना अग्निशमन विभाग तक पहुंचाई गई, जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई इस पूरी कयावद में ही 20 मिनट का समय लग गया.

कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके के देवली अरब रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में गुरुवार देर रात आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान में एक भी चीज सुरक्षित नहीं बची, सभी सामान पूरी तरह से जलकर खाक में मिल गए.

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जलकर हुए खाक

यह हादसा देवली अरब रोड स्थित कुमार एंटरप्राइजेज की दुकान पर हुआ. दुकान करीब 200 स्क्वायर फीट की थी, जिसमें की फ्रीज, टीवी, मोबाइल, एलईडी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पाद रखे हुए थे. स्थानीय नागरिकों ने करीब 10:30 बजे दुकान के शटर के बाहर आग की चिंगारियां देखी, जिसके बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग को फोन मिलाया. हालांकि, फोन नहीं लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को 10:50 पर सूचना हुई.

इसके बाद अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई, तब तक दुकान में आग भीषण रूप ले चुकी थी. सभी सामान जलकर खाक हो चुके थे. आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि लोहे का शटर भी आग के चलते सामने की तरफ पूरा झुक गया था. अग्निशमन की गाड़ियां करीब 11 बजे पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम का कहना है कि यह संभवत आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. इस पूरे मामले में आगे भी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भारत की पड़ोसी देशों के साथ कूटनीति और रणनीति पर गहराया संकट

अग्निशमन विभाग के सब्जी मंडी स्थित ऑफिस का टेलीफोन 3 दिनों से बंद है. इसके चलते उन्हें किसी भी तरह की आगजनी की सूचना सीधी प्राप्त नहीं हो रही है. इस घटना में भी इसी तरह से हुआ. स्थानीय नागरिकों ने बार-बार फोन अग्निशमन के ऑफिस में किया लेकिन, वहां पर फोन बंद होने के चलते संपर्क नहीं हो पा रहा था. ऐसे में पुलिस को पहले सूचना दी गई और पुलिस मौके पर आई. उसके बाद आग की सूचना अग्निशमन विभाग तक पहुंचाई गई, जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई इस पूरी कयावद में ही 20 मिनट का समय लग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.