कोटा. कोटा मंडल में देर रात एक मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई. जिसके बाद से ही कोटा मंडल में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है. कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं और कुछ ट्रेनें घंटों से स्टेशनों पर रोकी गई. पिछले 11 घंटे से दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन की अप लाइन पर यातायात ठप है.
जिसको सुचारू करने के लिए रेलवे के अधिकारी जुटे हुए हैं. कई रेलगाड़ियों और मालवाहक ट्रेनों को बीच स्टेशन में ही खड़ा किया गया है. वहीं ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई मार्ग पर घाट का बराना और कापरेन स्टेशन के बीच कल देर रात 12:40 पर सवाई माधोपुर की तरफ से कोटा आ रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इसके बाद से ही दिल्ली मुंबई रेलवे अप लाइन पर यातायात ठप है.
यह भी पढ़ें. जुलूस पर पत्थरबाजी को लेकर कटारिया का विवादित बयान
सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं अब ट्रैक मरम्मत का कार्य जोर-शोर से जारी है. कई महत्वपूर्ण गाड़ियों को डाउनलाइन से निकाला जा रहा है. हालांकि इसमें काफी समय लग रहा है और यातायात पूरी तरह से गड़बड़ा गया है.
ये ट्रेनें हुई प्रभावित-
- जबलपुर जयपुर दयोदय एक्सप्रेस पिछले 2 घंटे से गुड़ला स्टेशन पर खड़ी है
- बांद्रा जयपुर 2 घंटे से केशोरायपाटन स्टेशन पर खड़ी है
- कोच्चिवैली अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे से केशोरायपाटन स्टेशन पर खड़ी है
- मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट कोटा स्टेशन पर 2 घंटे से खड़ी हुई है
- निजामुद्दीन उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस 7 घंटे लाखेरी स्टेशन पर खड़ी होने के बाद रवाना हुई है
- दिल्ली मुंबई के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति सवाई माधोपुर और लाखेरी स्टेशन के बीच 8 घंटे खड़ी रही और सुबह 8 बजे कोटा पहुंची है
- कोटा जयपुर पैसेंजर 5 घंटे से केशोरायपाटन खड़ी रही, और सुबह 9:30 बजे जयपुर पहुंची
- जयपुर से कोटा आ रही जयपुर कोटा पैसेंजर और गंगापुर सिटी एक्सप्रेस दी कई घंटों से स्टेशनों पर खड़ी है
- कई मालगाड़ी और यात्री गाड़ियां भी देरी से चल रही है