सांगोद (कोटा). प्रदेश में RSCIT कोर्स को लेकर चल रही विसंगतियों से ज्ञान केंद्रों को काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में ज्ञान केंद्र लगातार आरकेसीएल विभाग को अपनी पीड़ा बता रहे हैं, लेकिन फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है.
स्थानिए ज्ञान केंद्र संचालकों का कहना है कि पिछले करीब 1 साल से RSCIT परीक्षा पास कर कर चुके छात्र छात्राओं के सर्टिफिकेट अभी तक नहीं आए हैं. जिस कारण बहुत सी वैकेंसी में अनिवार्य RSCIT सर्टिफिकेट के चलते छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि RSCIT कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि 30 जून 2019 को RSCIT का पेपर था पर अभी तक इसका प्रमाण पत्र हमे नहीं मिला है.वैकेंसी निकलने के बाद भी हम सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे.
पढ़ेंः कोटा: एसीबी ने PWD के साथ यूआईटी की नवनिर्मित सड़कों के लिए नमूने
वहीं जन केंद्र के संचालक देवेंद्र प्रजापत ने बताया RSCIT की परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्व विद्यालय कोटा द्वारा आयोजित करवाई जाती है. दिसंबर 2018 से दिसंबर 2019 आने के बाद भी पास होने वाले छात्रों को अभी तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए. ऐसे में पूरे राजस्थान के जो बच्चे RSCIT कर रहे है. उन बच्चो को प्रमाण पत्र नहीं मिलने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है.