कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके के आदर्श नगर कॉलोनी निवासी एक परिवार से लाखों रुपए के जेवरात की ठगी का मामला सामने आया है. कई सालों से कोमा में गए व्यक्ति को दुरुस्त कर देने की एवज में यह ठगी की गई है. परिवार के करीब 8 से 10 लोगों को झांसे में लेकर ठग लाखों रुपए के जेवरात लेकर चंपत हो गया है. पीड़ित का कहना है कि उसके जेवरातों की कीमत करीब 15 से 17 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ेंः वर्दी पहनकर करता था अवैध वसूली, पुलिस ने पकड़ा तो खुला ये बड़ा राज
बेटे को ठीक करने के नाम पर दिखा धोखाः मामले के अनुसार कुन्हाड़ी आदर्श नगर कॉलोनी निवासी हरिओम मीणा आकाशवाणी में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि वे शनिवार सुबह 8:00 बजे अपने घर से बड़ी सब्जी मंडी के लिए निकल गए थे. उन्हें कुन्हाड़ी महाराणा प्रताप सर्किल के नजदीक चंबल नदी की पुलिया के पहले एक साधु ने रुकवाया और कहा कि नयापुरा छोड़ दें. उन्होंने उसे बैठा लिया और जब वह नयापुरा पहुंचने वाले थे. तब साधु ने कहा कि उन्हें चाय पिला दे, लेकिन साधु ने यह शर्त रख दी कि वह बाजार जी चाय नहीं पीते हैं. ऐसे में हरिओम उन्हें लेकर अपने घर पर आ गया. चाय पिलाने के बाद साधु को वापस छोड़ने जाने वाला था. इसी दौरान साधु की नजर बीते 6 सालों से कोमा में गए बेटे पर पड़ी. साधु ने कहा कि वह बेटे को दुरुस्त कर देगा. इस दौरान कुछ तंत्र-मंत्र का जादू उसने दिखाया.
ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन ठगों पर पुलिस की नकेल! एक साल में 1 लाख 36 हजार सिम कार्ड किए ब्लॉक, इस तरह बचते थे आरोपी
तंत्र-मंत्र के नाम पर सबसे ले लिए जेवरः हरिओम का कहना है कि पहले साधु ने पैसे मांगे, लेकिन हमने पैसा होने की बात से इंकार कर दिया. जिसके बाद साधु ने जेवरात की बात कही. तब हमने अपने सभी घरवालो के जेवर दे दिए. जिसमें उनकी पत्नी, भाई की पत्नी, बेटे की बहू, भतीजे की पत्नी और बेटी के जेवरात इकट्ठे कर लिए. इसके बाद साधु ने कुछ तंत्र- मंत्र किया और सभी उसी की बातों में आ गए. इन सब को उसने एक पर्स में रखवाया और ऐसा प्रतीत करवाया कि उसने पर्स लौटा दिया है. जिसके बाद साधु को उन्होंने वापस चंबल की पुलिया पर छोड़ दिया, लेकिन कुछ देर बाद घर से फोन आया कि जिस पर्स में यह जेवरात रखे साधु अपने साथ ले गया है.
सीसीटीवी की हो रही जांचः उन्होंने साधु को खूब ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. पीड़ित हरिओम का कहना है कि उनके भतीजे ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया है. कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि पीड़ित हरिओम मीणा की शिकायत पर अज्ञात साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले में सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. पीड़ित परिवार ने भी एक वीडियो दिया है. उसकी भी जांच की जा रही है.