कोटा. शहर में बुधवार को हुई 31 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे पहले ही मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही अन्य आरोपियों के संबंध में पड़ताल आरोपियों से की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में घटना का मुख्य आरोपी उधार देने वाले व्यापारी का नौकर ही निकला है. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी, जहां से उनकी रिमांड मांगेगी. रिमांड मिलने पर उससे अन्य आरोपियों के संबंध में भी पड़ताल करेगी.
ये भी पढ़ेंः Loot in Kota : उधार लेकर जा रहे कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, 31 लाख लूटकर फरार बदमाश
पुलिस ने बरामद किए 2.15 लाख रुपएः कोटा शहर के एसपी शरद चौधरी ने बताया कि बैग में रुपए लेकर जितेंद्र मेहता सिंधी कॉलोनी रावतभाटा रोड स्थित जिंदल सेल्स से निकला था. जिसे दुकान से चंद मिनट की दूरी पर ही कुछ लोगों ने पीछे से आकर चाकुओं से हमलाकर बैग छीनकर फरार हो गए थे. इस मामले में कोटा शहर पुलिस पूरी मुस्तैदी से जांच में जुट गई थी. घटना के तथ्यों के अनुसार पुलिस अधिकारियों और साइबर सेल की टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद दो आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार किया है. इनमें कंसुआ शिव मंदिर के नजदीक रहने वाला विष्णु प्रजापत और उड़िया बस्ती संजय नगर निवासी इनायत हुसैन शामिल था. पुलिस ने इनायत हुसैन से 2.15 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. जबकि अन्य राशि के बारे में पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Loot in Dholpur : बातों में उलझाकर पैसों और आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने की नाकाबंदी
नौकर ने ही रची थी साजिशः एसपी चौधरी ने बताया कि मुख्य आरोपी विष्णु प्रजापत, जिंदल सेल्स की दुकान पर ही काम करता है. जिसे यह भी जानकारी थी कि उसके मालिक नितेश जिंदल से लोग राशि उधार लेकर जाते हैं. साथ ही इस राशि को एक-दो दिन में वापस लौटाकर भी जाते हैं. इसी संबंध में सेठ नितेश जिंदल दिल्ली गए हुए थे और बुधवार को ही राशि कोई व्यक्ति को देनी थी. ऐसे में उसने पहले से ही इस राशि की लूट की योजना इरफान नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर बना ली थी. साथ ही इस मामले में जितेंद्र के दुकान पर आने के समय इरफान को उसने सूचना भी दे दी थी.
इरफान की गैंग में शामिल थे पांच लोगः इस वारदात को अंजाम देने के लिए इरफान ने पूरी गैंग बना ली थी. जिसमें 5 से आदमी शामिल थे. जितेंद्र के दुकान से बाहर निकलने पर ही चाकू और बंदूक की नोक पर पैसा छीन लिया गया. इसमें जितेंद्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया गया था. इनमें इरफान और अन्य लोग शामिल हैं. जिनके संबंध में पड़ताल की जा रही है. साथ ही लूट की शेष राशि, वारदात में प्रयुक्त वाहन और हथियार बरामदगी के प्रयास पुलिस कर रही है.