इटावा (कोटा). रेंज आईजी रविदत्त गौड़ शनिवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने इटावा डीएसपी कार्यालय में पहुंचकर पुलिस जवानों से गार्ड ऑफ ऑनर लिया और डीएसपी कार्यालय का अवलोकन किया.
जिसके बाद आईजी ने अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर थानाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. वहीं मीटिंग के दौरान पुलिस चौकियों में जाब्ते में कमी की बात जब सामने आई तो आईजी ने पुलिस चौकियों के जाब्ते को चौकियों पर भेजने के निर्देश दिए और कहा कि पुलिस चौकियों के खोलने का अर्थ ही यही है कि वहां कोई जनता की सुनवाई करने के लिए मौजूद रहे. जिससे जनता की तुरंत सुनवाई हो सके.
पढ़ेंः नगर निगम चुनाव हार के बाद अब पंचायत पर कब्जा करने की तैयारी में मंत्री भंवरलाल मेघवाल
इस दौरान कोटा ग्रामीण एएसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, सुल्तानपुर एसएचओ अंजना नोगियां, बूढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी, खातोली एसएचओ अब्दुल हकीम, अयाना एसएचओ राजेन्द्र मीणा और इटावा एसएचओ मुकेश मीणा सहित सर्किल के पांचो थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.