ETV Bharat / state

कोटा रेंज आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, अपराधों पर लगाम लगाने के दिए निर्देश - itawa news

कोटा के इटावा में रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने इटावा दौरे के दौरान थानाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. वहीं इस मीटिंग में उन्होनें पुलिस चौकियों के जाप्ते को चौकियों पर भेजने के निर्देश दिए और कहा कि पुलिस चौकियों के खोलने का अर्थ ही यही है कि वहां कोई जनता की सुनवाई करने के लिए मौजूद रहे, जिससे जनता की तुरंत सुनवाई हो सके.

Kota range IG took a meeting, रेंज आईजी इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे
कोटा रेंज आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 3:10 PM IST

इटावा (कोटा). रेंज आईजी रविदत्त गौड़ शनिवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने इटावा डीएसपी कार्यालय में पहुंचकर पुलिस जवानों से गार्ड ऑफ ऑनर लिया और डीएसपी कार्यालय का अवलोकन किया.

कोटा रेंज आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

जिसके बाद आईजी ने अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर थानाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. वहीं मीटिंग के दौरान पुलिस चौकियों में जाब्ते में कमी की बात जब सामने आई तो आईजी ने पुलिस चौकियों के जाब्ते को चौकियों पर भेजने के निर्देश दिए और कहा कि पुलिस चौकियों के खोलने का अर्थ ही यही है कि वहां कोई जनता की सुनवाई करने के लिए मौजूद रहे. जिससे जनता की तुरंत सुनवाई हो सके.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव हार के बाद अब पंचायत पर कब्जा करने की तैयारी में मंत्री भंवरलाल मेघवाल

इस दौरान कोटा ग्रामीण एएसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, सुल्तानपुर एसएचओ अंजना नोगियां, बूढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी, खातोली एसएचओ अब्दुल हकीम, अयाना एसएचओ राजेन्द्र मीणा और इटावा एसएचओ मुकेश मीणा सहित सर्किल के पांचो थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

इटावा (कोटा). रेंज आईजी रविदत्त गौड़ शनिवार को इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने इटावा डीएसपी कार्यालय में पहुंचकर पुलिस जवानों से गार्ड ऑफ ऑनर लिया और डीएसपी कार्यालय का अवलोकन किया.

कोटा रेंज आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

जिसके बाद आईजी ने अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर थानाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. वहीं मीटिंग के दौरान पुलिस चौकियों में जाब्ते में कमी की बात जब सामने आई तो आईजी ने पुलिस चौकियों के जाब्ते को चौकियों पर भेजने के निर्देश दिए और कहा कि पुलिस चौकियों के खोलने का अर्थ ही यही है कि वहां कोई जनता की सुनवाई करने के लिए मौजूद रहे. जिससे जनता की तुरंत सुनवाई हो सके.

पढ़ेंः नगर निगम चुनाव हार के बाद अब पंचायत पर कब्जा करने की तैयारी में मंत्री भंवरलाल मेघवाल

इस दौरान कोटा ग्रामीण एएसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, सुल्तानपुर एसएचओ अंजना नोगियां, बूढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी, खातोली एसएचओ अब्दुल हकीम, अयाना एसएचओ राजेन्द्र मीणा और इटावा एसएचओ मुकेश मीणा सहित सर्किल के पांचो थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने इटावा सर्किल के पुलिस अधिकारियों से ली बैठक
अपराधों पर लगाम लगाने के दिये निर्देश
पुलिस चौकियों पर जवानों की समस्याओं को लेकर दिए निर्देश
जहा का जाप्ता है वहा कीजिये तैनात ताकि नही जाए गलत मेसेज
एएसपी पारस जैन,डीएसपी सुरेंद्र शर्मा रहे साथ
इटावा थाना परिसर में सीएलजी की बैठक लेंगे आईजी गौड़Body:इटावा --कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ आज इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहा उन्होंने इटावा डीएसपी कार्यालय में पहुंचकर पुलिस जवानों से गार्ड ऑफ ऑनर लिया और डीएसपी कार्यालय का अवलोकन किया जिसके बाद आईजी ने अपराधो पर लगाम लगाने को लेकर थानाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली और पुलिस चौकियों में जाप्ते की कमी की बात जब सामने आई तो आईजी ने पुलिस चौकियों के जाप्ते को चौकियों पर भेजने के निर्देश दिए और कहा कि पुलिस चौकियों के खोलने का अर्थ ही यही है कि वहां कोई जनता की सुनवाई करने के लिए मौजूद रहे जिससे जनता की तुरंत सुनवाई हो इस दौरान कोटा ग्रामीण एएसपी पारस जैन,इटावा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, सुल्तानपुर एसएचओ अंजना नोगियाँ, बूढादित एसएचओ अमरनाथ जोगी,खातोली एसएचओ अब्दुल हकीम, अयाना एसएचओ राजेन्द्र मीणा, व इटावा एसएचओ मुकेश मीणा सहित सर्किल के पांचो थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहेConclusion:बाइट-01-रविदत्त गौड़ कोटा रेंज आईजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.