कोटा. कोटा में कोरोना का एक साथ विस्फोट हुआ और 10 पॉजिटिव एक ही दिन में सामने आए हैं. इनमें शामिल एक व्यक्ति की मौत भी रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई थी, और अब जिले में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए कोटा के स्थानीय लोग अपने अपने एरिया को खुद ही सील करने में लगे हैं.
![कोटा न्यूज़, लॉक डाउन न्यूज़, कोटा में कोरोना, Kota News, Lock down news, Corona in Kota](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-01b-corona-kotdi-seal-pkg-7201654_08042020112331_0804f_1586325211_547.jpg)
लोगों की तरफ से सभी गलियों में आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है या फिर ठेले, ऑटो या पाइप लगाकर रास्तों को बंद किया जा रहा है, जिससे लोग बेवजह सड़कों पर नहीं निकालें.
साथ ही स्थानीय नागरिक एक-एक कर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बैरिकेडिंग के नजदीक बैठे हुए हैं. इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए वह लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि वह वापस अपने घर लौट जाएं और अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना निकालें.
![कोटा न्यूज़, लॉक डाउन न्यूज़, कोटा में कोरोना, Kota News, Lock down news, Corona in Kota](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-01b-corona-kotdi-seal-pkg-7201654_08042020112331_0804f_1586325211_706.jpg)
ये पढ़ें- भाजपा विधायक मदन दिलावर की मांग, कहा- कुछ लोग जानबूझकर फैला रहे वायरस, उन पर हो कार्रवाई
कोटडी, भोई मोहल्ला, गोरधनपुरा, रैगर मोहल्ला व खटीक मोहल्ला की गलियों में बैरिकेडिंग कर दी गई है. इलाके के लोगों का कहना है कि इस तरह से हमे लोगों को कंट्रोल करना होगा, तभी कोरोना वायरस को रोका जा सकता है.