ETV Bharat / state

Kota Panchayat Election 2021: BJP विधायक और प्रभारी पर टिकट काटने का आरोप, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी बोले- सब को नहीं मिल सकता टिकट - Kota Panchayat Election 2021

कोटा जिले में पंचायत चुनाव (Kota Panchayat Election 2021) को लेकर कोटा संभाग प्रभारी और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बैठक ली. बैठक में टिकट कटने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता प्रभुलाल सैनी के सामने बिफर गए. कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक कल्पना देवी पर टिकट काटने का आरोप लगाया है.

Kota Latest News, Rajasthan Hindi News
पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी से उलझते भाजपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 7:09 PM IST

कोटा. जिले में हो रहे पंचायत चुनावों (Kota Panchayat Election 2021) में पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं ने विधायक कल्पना देवी और पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम पर टिकट काटने का आरोप लगाया है. मंगलवार को भाजपा की ओर से कोटा और बारां जिले के पंचायतराज चुनावों के तहत प्रभारियों की बैठक बारां रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुई. बैठक में कोटा संभाग के प्रभारी और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी (Former minister Prabhu Lal Saini Kota tour)मौजूद रहे.

बैठक में मंडाना इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश से जारी सिंबल को भी काटने का आरोप विधायक कल्पना देवी और प्रभारी शत्रुघ्न गौतम पर लगाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश भाजपा मुख्यालय से जारी सूची में उनका नाम था. शिकायत लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता मोहन सुमन का कहना है कि उसकी जगह जिस व्यक्ति को टिकट दिया गया है, वह कांग्रेस पृष्ठभूमि से है.

कोटा में पंचायत चुनावों को लेकर हुई भाजपा की बैठक

पढ़ें- Panchayat Chunav 2021: 4 जिलों में हलचल तेज, करौली दौरे पर राज्य चुनाव आयुक्त... दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं चुनाव

पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि सभी को टिकट नहीं मिल सकता. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभुलाल सैनी (Former Minister Prabhu Lal Saini news)ने कहा कि कई बार राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए टिकट में बदलाव होता है. कुछ नए नाम जोड़ देते हैं. पुराने हटाएं जाते है. कोटा में पूरी पारदर्शिता से टिकट वितरण हुआ है. मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रभारी और विधायकों तक सब ने एक राय होकर पैनल बनाया था. उसी में से टिकट देने वाले उम्मीदवार को चयन किया गया है. मीडिया ने जब प्रभुलाल सैनी से पूछा कि जिला परिषद की एक सीट कांग्रेस में निर्विरोध जीत ली है. इस पर उन्होंने कहा कि अब 22 सीटों पर मुकाबला है, लेकिन 22 में से 20 सीटों पर भाजपा को ही जीत मिलेगी. कोटा में भारतीय जनता पार्टी अपना बोर्ड बनाएगी.

जातीय समीकरण साधने के लिए मीटिंग

प्रभुलाल सैनी ने कहा कि कोटा देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकुट नगर का मानना था कि चुनाव में कम समय रह गया है. ऐसे में पार्टी के पदाधिकारियों को और प्रभारियों से चर्चा की जाए. ऐसे में उन्हें चर्चा के लिए बुलाया था. प्रत्येक पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त है. जातीय समीकरण के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की भी सूची ली गई है ताकि पार्टी के पक्ष में मजबूती से लोगों के वोट दिला सके. इसीलिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, कल्पना देवी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, पूर्व महापौर महेश विजय और देहात उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना मौजूद रहे.

कोटा. जिले में हो रहे पंचायत चुनावों (Kota Panchayat Election 2021) में पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं ने विधायक कल्पना देवी और पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम पर टिकट काटने का आरोप लगाया है. मंगलवार को भाजपा की ओर से कोटा और बारां जिले के पंचायतराज चुनावों के तहत प्रभारियों की बैठक बारां रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुई. बैठक में कोटा संभाग के प्रभारी और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी (Former minister Prabhu Lal Saini Kota tour)मौजूद रहे.

बैठक में मंडाना इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश से जारी सिंबल को भी काटने का आरोप विधायक कल्पना देवी और प्रभारी शत्रुघ्न गौतम पर लगाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश भाजपा मुख्यालय से जारी सूची में उनका नाम था. शिकायत लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता मोहन सुमन का कहना है कि उसकी जगह जिस व्यक्ति को टिकट दिया गया है, वह कांग्रेस पृष्ठभूमि से है.

कोटा में पंचायत चुनावों को लेकर हुई भाजपा की बैठक

पढ़ें- Panchayat Chunav 2021: 4 जिलों में हलचल तेज, करौली दौरे पर राज्य चुनाव आयुक्त... दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं चुनाव

पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि सभी को टिकट नहीं मिल सकता. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभुलाल सैनी (Former Minister Prabhu Lal Saini news)ने कहा कि कई बार राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए टिकट में बदलाव होता है. कुछ नए नाम जोड़ देते हैं. पुराने हटाएं जाते है. कोटा में पूरी पारदर्शिता से टिकट वितरण हुआ है. मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रभारी और विधायकों तक सब ने एक राय होकर पैनल बनाया था. उसी में से टिकट देने वाले उम्मीदवार को चयन किया गया है. मीडिया ने जब प्रभुलाल सैनी से पूछा कि जिला परिषद की एक सीट कांग्रेस में निर्विरोध जीत ली है. इस पर उन्होंने कहा कि अब 22 सीटों पर मुकाबला है, लेकिन 22 में से 20 सीटों पर भाजपा को ही जीत मिलेगी. कोटा में भारतीय जनता पार्टी अपना बोर्ड बनाएगी.

जातीय समीकरण साधने के लिए मीटिंग

प्रभुलाल सैनी ने कहा कि कोटा देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष मुकुट नगर का मानना था कि चुनाव में कम समय रह गया है. ऐसे में पार्टी के पदाधिकारियों को और प्रभारियों से चर्चा की जाए. ऐसे में उन्हें चर्चा के लिए बुलाया था. प्रत्येक पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त है. जातीय समीकरण के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की भी सूची ली गई है ताकि पार्टी के पक्ष में मजबूती से लोगों के वोट दिला सके. इसीलिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, कल्पना देवी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, पूर्व महापौर महेश विजय और देहात उपाध्यक्ष अतीश सक्सेना मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 7, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.