इटावा (कोटा) रविवार को जिले के इटावा उपखंड में मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का भव्य जुलूस निकाला गया.
इस जुलूस के दौरान एसडीएम रामावतार बरनाला, कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक और पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया. बता दें कि प्रशासन ने लोगों से शांति के साथ सद्भावना का संदेश देने की बात कही. जिसके चलते नगर में बिना बेंड बाजो और बिना डीजे की धुन के शांति के साथ नगर में ईदमिलादुन्नबी का जुलूस निकला.
पढ़ेंः राम मंदिर के फैसले पर पूर्व विधायक राजावत बोले- यह किसी की हार जीत का फैसला नहीं
बता दें कि एसडीएम रामावतार बरनाला और कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि वर्तमान में जिले में धारा 144 लगी हुई है. ऐसे में अगर बिना किसी शोर शराबे के जुलूस निकाला जाए तो शांति सद्भावना का पैगाम जाएगा. जिसके बाद लोगों ने प्रशासन की बात पर गौर करते हुए बिना शोर शराबे के शांति के साथ मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया.
बता दें कि यह जुलूस गैंता रोड स्थित मस्जिद पहुंचा. जहां पर जुलूस का समापन हुआ. वहीं इस जुलूस में युवाओं ने राष्ट्रीय तिरंगा को लहराते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.