ETV Bharat / state

इटावा में शांति और सद्भावना से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, जलसे में नजर आया तिरंगा - Eid Miladunnabi

कोटा जिले के इटावा उपखंड में रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का भव्य जुलूस निकाला गया. बता दें कि पुराने बाजार स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ यह जुलूस मुख्य बाजार में पहुंचा.

Eid Miladunbi's procession came out of peace, kota news, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:32 PM IST

इटावा (कोटा) रविवार को जिले के इटावा उपखंड में मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का भव्य जुलूस निकाला गया.

शांति सद्भावना से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

इस जुलूस के दौरान एसडीएम रामावतार बरनाला, कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक और पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया. बता दें कि प्रशासन ने लोगों से शांति के साथ सद्भावना का संदेश देने की बात कही. जिसके चलते नगर में बिना बेंड बाजो और बिना डीजे की धुन के शांति के साथ नगर में ईदमिलादुन्नबी का जुलूस निकला.

पढ़ेंः राम मंदिर के फैसले पर पूर्व विधायक राजावत बोले- यह किसी की हार जीत का फैसला नहीं

बता दें कि एसडीएम रामावतार बरनाला और कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि वर्तमान में जिले में धारा 144 लगी हुई है. ऐसे में अगर बिना किसी शोर शराबे के जुलूस निकाला जाए तो शांति सद्भावना का पैगाम जाएगा. जिसके बाद लोगों ने प्रशासन की बात पर गौर करते हुए बिना शोर शराबे के शांति के साथ मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया.

बता दें कि यह जुलूस गैंता रोड स्थित मस्जिद पहुंचा. जहां पर जुलूस का समापन हुआ. वहीं इस जुलूस में युवाओं ने राष्ट्रीय तिरंगा को लहराते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

इटावा (कोटा) रविवार को जिले के इटावा उपखंड में मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का भव्य जुलूस निकाला गया.

शांति सद्भावना से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

इस जुलूस के दौरान एसडीएम रामावतार बरनाला, कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक और पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया. बता दें कि प्रशासन ने लोगों से शांति के साथ सद्भावना का संदेश देने की बात कही. जिसके चलते नगर में बिना बेंड बाजो और बिना डीजे की धुन के शांति के साथ नगर में ईदमिलादुन्नबी का जुलूस निकला.

पढ़ेंः राम मंदिर के फैसले पर पूर्व विधायक राजावत बोले- यह किसी की हार जीत का फैसला नहीं

बता दें कि एसडीएम रामावतार बरनाला और कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि वर्तमान में जिले में धारा 144 लगी हुई है. ऐसे में अगर बिना किसी शोर शराबे के जुलूस निकाला जाए तो शांति सद्भावना का पैगाम जाएगा. जिसके बाद लोगों ने प्रशासन की बात पर गौर करते हुए बिना शोर शराबे के शांति के साथ मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया.

बता दें कि यह जुलूस गैंता रोड स्थित मस्जिद पहुंचा. जहां पर जुलूस का समापन हुआ. वहीं इस जुलूस में युवाओं ने राष्ट्रीय तिरंगा को लहराते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

Intro:इटावा में निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जलसा
बिना शोर शराबे के शांति के साथ निकला भव्य जलसा
समुदाय के युवाओ ने लहराया तिरंगा हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे
राष्ट्रीय एकता का संदेश देने का किया प्रयास
प्रशासन दिखा अलर्ट Body:इटावा कोटा

कोटा जिले के इटावा नगर में रविवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का भव्य जलसा निकाला गया पुराने बाजार स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ यह जलसा पुराने बाजार होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा जहा समुदाय के लोगो द्वारा छबीले लगाकर जलसे में शामिल लोगों को अल्पहार कराया गया यह जुलूस गैंता रोड स्थित मस्जिद पहुंचा जहाँ पर जलसे का समापन हुआ इस जलसे में समुदाय के युवाओ द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा लहराता नजर आया जिससे राष्ट्रीय एकता का संदेश भी समुदाय के युवाओ ने देने के प्रयास किया समुदाय के सदर मोहम्मद हुसैन,शहजाद दीवान काजी इकबाल अंसारी सहित बड़ी संख्या में समुदाय के युवा व बच्चो ने भी भाग लिया
इस जलसे के दौरान जहा एसडीएम रामावतार बरनाला,कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक व पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया और जलसे के साथ चलता दिखाई दिया वही यह पहला मौका था जब प्रशासन द्वारा समुदाय विशेष के लोगो से शांति के साथ सद्भावना का संदेश देने का के उद्देश्य को लेकर बिना शोर शराबे के जलसा निकालने की अपील की गई जिसके चलते नगर में बिना बेंड बाजो व बिना डीजे की धुन के शांति के साथ नगर में ईदमिलादुन्नबी का जलसा निकला Conclusion:एसडीएम रामावतार बरनाला व कोटा ग्रामीण स्पेशल टीम के डीएसपी दीपक द्वारा समुदाय के सदर से अपील की गई थी वर्तमान में जिले में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में अगर बिना किसी शोर शराबे के जलसा निकाला जाए तो शांति सद्भावना का पैगाम जाएगा जिसके बाद समुदाय के लोगो ने प्रशासन की बात पर गौर करते हुए बिना शोर शराबे के शांति के साथ मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी का जलसा निकाला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.