ETV Bharat / state

भाई की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए बहनों ने भैया दूज पर रक्षा सूत्र बांधकर नारियल भेंट किया - kota news'

कोटा में भाई दूज पर पूजा करने के बाद बहनों ने भाई के कुमकुम रोली का तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधकर श्रीफल भेंट कर दोज माता से भाई की लंबी उम्र की कामना की. इस दिन बहनें स्नानादि कर भाई दूज की पूजा करती हैं और सभी महिलाएं एक दूसरे को बिंदी लगाकर भाई दूज की शुभकामनाएं देती हैं.

Sisters wished for brother's long life and prosperity, kota news, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 6:29 PM IST

कोटा. जिले में भाई दूज के दिन बहनों ने अपने भाईयों के लिए लंबी उम्र की कामना की. बता दें कि दीपावली के तीसरे दिन भाई दूज पर सभी महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर गोबर से दोज बनाती हैं. इसके बाद उसकी पूजा करती हैं.

भाई की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए बहनों ने की कामना

इसी बीच दोज माता की कहानी कही जाती है और सभी एक दूसरे को कुमकुम और बिंदी लगाकर अमर सुहाग की कामना करते हुए बहने भाइयों को तिलक लगाकर श्रीफल भेंटकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई भी बहनों को गिफ्ट भेंट करते हैं, वहीं महिलाओ ने बताया कि गाय के गोबर से भाई बहन बनाकर पूजने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

पढ़ेंः कोटाः एक ही रात में दो दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

वहीं महिलाओं ने बताया कि भाई की लंबी उम्र के साथ ही उसकी खुशहाली की कामना करते हैं. इससे भाई बहन का प्यार बना रहता है. बता दें कि पुराणों से चली आ रही परम्पराओं का निर्वाह करती हुई महिलाएं दीपावली की दोज पर भाई दूज के ये पावन पर्व मनाती हैं.

कोटा जिले के इटावा उपखंड में मनाया गया भाईदूज का पर्व

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में 5 दिवसीय दीपोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसके आखिरी दिन भाई दूज के अवसर पर महिलाओं ने मिट्टी की दूज बनाकर उसकी पूजा अर्चना करते हुए अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनके जीवन के उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की.

इटावा उपखंड में मनाया गया भाई दूज का पर्व

वहीं इस दिन इटावा और गैंता गांव में घांस भेरू की सवारी भी निकाली गई. जहां इटावा में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भेरू बाबा की पूजा अर्चना की. वहीं गैंता में जिला परिषद सदस्य सीताराम नागर ने घांसभेरू जी की पूजा अर्चना कर भेरू बाबा की सवारी को रवाना किया.

कोटा. जिले में भाई दूज के दिन बहनों ने अपने भाईयों के लिए लंबी उम्र की कामना की. बता दें कि दीपावली के तीसरे दिन भाई दूज पर सभी महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर गोबर से दोज बनाती हैं. इसके बाद उसकी पूजा करती हैं.

भाई की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए बहनों ने की कामना

इसी बीच दोज माता की कहानी कही जाती है और सभी एक दूसरे को कुमकुम और बिंदी लगाकर अमर सुहाग की कामना करते हुए बहने भाइयों को तिलक लगाकर श्रीफल भेंटकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई भी बहनों को गिफ्ट भेंट करते हैं, वहीं महिलाओ ने बताया कि गाय के गोबर से भाई बहन बनाकर पूजने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

पढ़ेंः कोटाः एक ही रात में दो दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

वहीं महिलाओं ने बताया कि भाई की लंबी उम्र के साथ ही उसकी खुशहाली की कामना करते हैं. इससे भाई बहन का प्यार बना रहता है. बता दें कि पुराणों से चली आ रही परम्पराओं का निर्वाह करती हुई महिलाएं दीपावली की दोज पर भाई दूज के ये पावन पर्व मनाती हैं.

कोटा जिले के इटावा उपखंड में मनाया गया भाईदूज का पर्व

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में 5 दिवसीय दीपोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसके आखिरी दिन भाई दूज के अवसर पर महिलाओं ने मिट्टी की दूज बनाकर उसकी पूजा अर्चना करते हुए अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनके जीवन के उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की.

इटावा उपखंड में मनाया गया भाई दूज का पर्व

वहीं इस दिन इटावा और गैंता गांव में घांस भेरू की सवारी भी निकाली गई. जहां इटावा में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भेरू बाबा की पूजा अर्चना की. वहीं गैंता में जिला परिषद सदस्य सीताराम नागर ने घांसभेरू जी की पूजा अर्चना कर भेरू बाबा की सवारी को रवाना किया.

Intro:भाई की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए बहनो ने भैयादूज पर रक्षा शुत्र बांध कर नारीयल भेंट किया।

कोटा में भाईदूज पर पूजा करने के बाद बहनो ने भाई के कुमकुम रोली का तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांध कर श्रीफल भेंट कर दोज माता से भाई की लंबी उम्र की कामना की ।इस दिन बहने स्नानादि कर भाई दूज की पूजा करती है ओर सभी महिलाएं एक दूसरे के बिंदी लगाकर भाईदूज की शुभकामनाएं देती है।यह परम्परा पीढ़ीयो से चली आ रही है।

Body:दीपावली के तीसरे दिन भाईदूज पर सभी महिलाएं एक जगह एकत्रित हो कर गोबर से दोज बनाती है इसके बाद उसकी पूजा करती है।इसी बीच दोज माता की कहानी कही जाती है और सभी एक दूसरे के कुमकुम ओर बिंदी लगाकर अमर सुहाग की कामना करते हुए बहने भाइयो को तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर भाई की लंबी उम्र की कामना करती है।भाई भी बहनो को गिफ्ट भेंट करते हैं।महिलाओ ने बताया कि गाय के गोबर से भाई बहन बनाकर पूजने की परंपरा सदियों से चली आ रही।वही महिलाओ ने बताया कि भाई की लंबी उम्र के साथ ही उसकी खुशहाली की कामना करते है इससे भाई बहन का प्यार बना रहता है।इससे भाई बहन के घर आता जाता रहे।उन्होंने बताया कि भाई भी बहनो को उपहार देते है।
Conclusion:पुराणों से चली आ रही परम्पराओ का निर्वाह करती हुई महिलाये दीपावली की दोज पर भाई दूज के ये पवनपर्व मनाया जाता रहा है।
बाईट-राममूर्ति बाई, स्थानीय महिला
बाईट-संतोष, गृहणी, स्थानीयनिवासी
बाईट-मनोहर देवी सोनी, गृहणी, स्थानीय निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.