इटावा (कोटा). संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने कि बुधवार को राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि उपखंड कार्यालय पर आने वाला कोई भी नागरिक निराश होकर नहीं लौटे. आम नागरिकों को समय पर योजनाओं का लाभ मिलने के साथ उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए.
उन्होंने काश्तकारों को फसल बीमा योजना और अन्य कृषि विकास की योजनाओं का लाभ दिलाने, भूमि संबंधी समस्याओं का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए.
संभागीय आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा का निरीक्षण कर पंचायतराज विभाग के कार्मिकों के कोरोना टीका करण अभियान का भी निरीक्षण किया और शत प्रतिशत कार्मिकों को टीका लगवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टीका के प्रति व्याप्त भ्रांति को भी दूर किया जाए जिससे आने वाले समय में आम नागरिक उत्साह के साथ टीका लगवा सके.
पढ़ेंः जयपुर में पुलिसकर्मियों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, सबने कहा- खतरे की कोई बात नहीं
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पंजीकरण काउंटर, दवा काउंटर एवं विभिन्न जांच काउंटर का भी निरीक्षण किया. साथ ही कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले. निशुल्क दवा योजना से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे. चिकित्सकों को अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को लिखने के लिए पाबंद किया जाए.
उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सकों की ओर से लिखी गई पर्ची की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि बाहर से दवा खरीदने के लिए परामर्श तो नहीं दिया गया है. उन्होंने इमरजेंसी रूप में सर्प काटने, पागल कुत्ते के काटने और अन्य दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए. जांच काउंटर के निरीक्षण के समय उन्होंने सभी निशुल्क जांच योजना में शामिल जांचें के बारे में चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए ताकि आम नागरिकों को जानकारी मिल सके.
पढ़ेंः आरोपी IPS मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी खारिज
इस दौरान उन्होंने थाना इटावा, अधिशासी अभियंता कार्यालय सीएडी का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी रामअवतार बरनाला विकास अधिकारी डॉ. गोपाललाल मीना, उप निदेशक जनसम्पर्क हरिओमसिंह गुर्जर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी यादवेंद्र शर्मा, इटावा सीएचसी प्रभारी जयकिशन मीणा इटावा थानाधिकारी बजरंगलाल मीणा भी मौजूद थे. संभागीय आयुक्त ने इटावा थाने के निरीक्षण के दौरान थाने में फरियाद लेकर आए एक परिवादी से सुनवाई करते हुए संभागीय आयुक्त ने थानाधिकारी को उसकी पीड़ा का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.