कोटा. जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने शविवार को कोरोना से बचाव और जागरूकता के लिए टैगोर हॉल में औद्योगिक संगठनों के सदस्यों और अनाज मंडी समिति के व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई.
पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 711 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 28,500
इस दौरान जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. वहीं, उन्होंने अनाज मंडी समिति के व्यापारियों और औद्योगिक संगठनों के सदस्यों से कहा कि कोरोना से डरे नहीं, सावधानी बरतें. भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क ओर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. साथ ही बार-बार हाथों को सैनिटाइज करते रहें. औद्योगिक संगठनों और अनाज मंडी में कोरोना गाइडलाइंस की पालना निश्चित तौर पर करें. साथ ही कहा कि शहर में हर चिकित्सा संस्थान पर कोविड-19 की जांच सुविधा उपलब्ध है.
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि सोमवार से शहर में पुलिस और नगर निगम की टीम भ्रमण करेगी. लापरवाही बरतने पर चालान कटेगा. मंडी क्षत्रों में भी नमूने लिए जाएंगे. इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. इस दौरान बैठक में एसपी सिटी गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी आरडी मीना, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, जिला परिषद के सीईओ टीसी बोहरा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर मौजूद रहे.