ETV Bharat / state

कोटा: कलेक्टर ने किया रामगंजमंडी के अतिवृष्टी इलाके का दौरा, जल्द मुआवजे का दिया आश्वासन

कोटा के रामगंजमंडी में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नेकिसानों के खेतों में जाकर खरीफ फसलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने किसानों की सारी समस्याएं सुनी और सारी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की बात कही.

कलेक्टर का अतिवृष्टी इलाके का दौरा, Collector visited Ramjamandi
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:41 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड क्षेत्र में अतिवृष्टी होने के बाद किसानों के फसलों का जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने खेतो में जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद उपखण्ड के कृषि अधिकारियों और उपखण्ड अधिकारियों से किसानों की अतिवृष्टी के कारण खराब हुई खरीफ फसल की जानकारियां ली.

कलेक्टर ने किया रामगंजमंडी के अतिवृष्टी इलाके का दौरा

कलेक्टर कसेरा ने पीपल्दा ग्राम पंचायत और कुकड़ा के किसानों की समस्याएं सुनी. साथ ही किसानों ने कलेक्टर से सरकार द्वारा रबी की फसलों को बोने के लिए दीपावली से पहले मुआवजा दिलवाने की बात कही. इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि मैं मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द मुआवजा दिलवाने का प्रयास करूंगा.

पढ़े: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवसः छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाला पिंक सिटी का प्रशासन...कलेक्टर और एडीएम बनीं

वहीं कलेक्टर ने फसल के बाद फावा गांव में बने तालाब का निरीक्षण किया. ग्राम पंचायत रिछड़िया में कलेक्टर को पंचायत समिति खैराबाद उपप्रधान मोतीलाल द्वारा सरोफा भेट कर स्वागत किया गया. कलेक्टर ने क्षेत्र में ऋण माफी योजना से वंचित किसानों को उसका लाभ दिलवाने की भी बात कही.

रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड क्षेत्र में अतिवृष्टी होने के बाद किसानों के फसलों का जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने खेतो में जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद उपखण्ड के कृषि अधिकारियों और उपखण्ड अधिकारियों से किसानों की अतिवृष्टी के कारण खराब हुई खरीफ फसल की जानकारियां ली.

कलेक्टर ने किया रामगंजमंडी के अतिवृष्टी इलाके का दौरा

कलेक्टर कसेरा ने पीपल्दा ग्राम पंचायत और कुकड़ा के किसानों की समस्याएं सुनी. साथ ही किसानों ने कलेक्टर से सरकार द्वारा रबी की फसलों को बोने के लिए दीपावली से पहले मुआवजा दिलवाने की बात कही. इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि मैं मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द मुआवजा दिलवाने का प्रयास करूंगा.

पढ़े: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवसः छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाला पिंक सिटी का प्रशासन...कलेक्टर और एडीएम बनीं

वहीं कलेक्टर ने फसल के बाद फावा गांव में बने तालाब का निरीक्षण किया. ग्राम पंचायत रिछड़िया में कलेक्टर को पंचायत समिति खैराबाद उपप्रधान मोतीलाल द्वारा सरोफा भेट कर स्वागत किया गया. कलेक्टर ने क्षेत्र में ऋण माफी योजना से वंचित किसानों को उसका लाभ दिलवाने की भी बात कही.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र में अतिव्रष्ठी होने पर हुई किसानों की फसलो का कोटा जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने खेतो में जाकर निरक्षण किया । वही मोके पर मौजूद उपखण्ड के कृषि अधिकारियों व उपखण्ड अधिकारियों से किसानों की अतिव्रष्ठी के कारण हुआ खरफ़ा की जानकारियां ली।Body:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र में अतिव्रष्ठी होने पर हुई किसानों की फसलो का कोटा जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने खेतो में जाकर निरक्षण किया । वही मोके पर मौजूद उपखण्ड के कृषि अधिकारियों व उपखण्ड अधिकारियों से किसानों की अतिव्रष्ठी के कारण हुआ खरफ़ा की जानकारियां ली। वही अधिकारियों ने कलेक्टर को क्षेत्र में 90 प्रतिशत फसलो में खरफ़ा कई जानकारी दी। कलेक्टर कसेरा ने पीपल्दा ग्राम पंचायत व कुकड़ा के किसानों की समस्या सुनी । समस्या में मोके पर मौजूद सरकारी समिति अध्यक्ष कुकड़ा भीमराज गुर्जर के साथ किसानों ने कलेक्टर को फसलो में हुआ खरफ़ा कि जानकारी दी साथ ही किसानों ने कलेक्टर से सरकार द्वारा रबी की फसलों को बोने के लिये दीपावली से पहले मुवावजा दीलवाने की बात कही । इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को अस्वाशन दिया कि में मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द मुवावजा दिलवाने का प्रयास करूंगा। वही कलेक्टर फावा गांव में बने तालाब का निरक्षण किया । वही ग्राम पंचायत रिछड़िया मे कलेक्टर को पंचायत समिति खैराबाद उपप्रधान मोतीलाल द्वारा सरोफा भेट कर स्वागत किया ।व कलेक्टर ग्राम पंचायत में किसानों की समस्या सुनी । वही किसानों ने क्षेत्र ऋण माफी योजना से वंचित किसानों को उसका लाभ दिलवाने की बात कही । साथ ही डूब क्षेत्र में आने वाले देवनारायण मंदिर की राशि को उपखण्ड अधिकारी द्वारा देवनारायण मंदिर समिति को दिलवाने की बात कही वही कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि राशि को इस तरह किसी भी समिति को देने का कोई प्रावधान नही मंदिर को चलाने के लिए मंदिर की राशि को किसी बैंक में जमा कर उसके आने वाले व्याज की राशि से मंदिर में समिति पूजा अर्चना करवा सकती है ।इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताई ।Conclusion:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र में अतिव्रष्ठी होने पर हुई किसानों की फसलो का कोटा जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने खेतो में जाकर निरक्षण किया । वही मोके पर मौजूद उपखण्ड के कृषि अधिकारियों व उपखण्ड अधिकारियों से किसानों की अतिव्रष्ठी के कारण हुआ खरफ़ा की जानकारियां ली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.