कोटा. रेलवे स्टेशन यार्ड में एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए. वहीं, स्टेशन मास्टर ने घटना के तुरंत बाद जीआरपी को सूचना दी. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुची और घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से एमबीएस अस्पताल में गंभीर अवस्था मे भर्ती करवाया. जहां, उसका इलाज जारी है.
कोटा जीआरपी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल कंवरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि रेलवे यार्ड के पास घायल अवस्था मे एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि व्यक्ति पीड़ा की वजह से अपना नाम नहीं बता पा रहा है. वहीं, हादसे में उसके दोनों पैर कट गए हैं और सर पर भी गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
वहीं घटना के बाद जीआरपी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.