सांगोद (कोटा). कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं, लापरवाही करने वाले लोगों से भी अब सख्ती से पेश आ रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिले में सांगोद क्षेत्र के बपावर कलां में मास्क ना लगाने और लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले लोगों खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए नियमानुसार जुर्माना वसूला है.
21 लोगों से वसूले 57 सौ रुपए
सांगोद उपखण्ड के बपावर कलां में सांगोद तहसीलदार नईमुद्दीन ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 लोगों से 200 सौ रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूला है. साथ ही बिना मास्क लगाकर दुकान चला रहे दुकानदारों पर भी सख्ती दिखाई और पांच दुकानदारों पर 500 रुपए प्रति दुकानदार जुर्माना लगाया. कुल 21 व्यक्तियों से 5 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला है. वहीं, लोगों से वसूली गई जुर्माना राशि राजकोष में जमा करवाई.
तहसीलदार नईमुद्दीन ने लोगों और दुकानदारों को मास्क पहने की हिदायत दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि, पुलिस और प्रशासन ये कदम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कर रही है. अब लोगों को भी समझदारी दिखाते हुए मास्क लगाने की जरूरत है. कोरोना वायरस से बचाव का ये ही सबसे सरल और कारगर तरीका है. इसलिए लोगों को ना सिर्फ खुद, बलकि दूसरों को भी मास्क लगाने के बारे में जागरूक करना चाहिए.