कोटा. जिले के 8 सरकारी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने बाजी मार ली है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांच कॉलेजों में अपने प्रत्याशियों को जिताने में सफल रही है. जबकि संयुक्त मोर्चा और एनएसयूआई 1-1 कॉलेजों में ही जीत पाई है.
जेडीबी गर्ल्स के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पैनल ही विजयी हुआ है. इसी तरह से जिले के सबसे बड़े कॉलेज गवर्नमेंट आर्ट्स में भी एबीवीपी का पैनल जीता है. साथ ही गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज में भी एबीवीपी ने जीत दर्ज की है.
पढ़ेंः कोटा में पिकनिक मनाने गए करीब 40 लोग पानी में फंसे
हालांकि गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में संयुक्त मोर्चा ने जीत दर्ज की. इसी तरह से छोटे कॉलेजों की बात की जाए तो गर्वमेंट संस्कृत कॉलेज में एनएसयूआई के प्रत्याशी ने एबीवीपी को मात देते हुए जीत दर्ज की है. साथ ही गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
यहां से ये बने अध्यक्ष
कॉलेज -- अध्यक्ष -- संगठन
- गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज -- रोहित कुमार -- एबीवीपी
- गवर्नमेंट साइंस कॉलेज -- विनय राज सिंह -- संयुक्त मोर्चा
- गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज -- पुलकित गहलोत -- एबीवीपी
- जेडीबी आर्ट्स कॉलेज -- प्रेरणा जायसवाल -- एबीवीपी
- जेडीबी कॉमर्स कॉलेज -- प्राची शर्मा -- एबीवीपी
- जेडीबी साइंस कॉलेज -- रंजना जांगिड़ -- एबीवीपी
- गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज -- शुभम शर्मा -- एनएसयूआई
- गवर्नमेंट लॉ कॉलेज -- दुर्लभ चौहान -- निर्दलीय