ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन को ठेंगा दिखा बेच रहा था कपड़ा, SDM ने किया दुकान सीज

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने के चलते एक कपड़े की दुकान को सीज कर दिया. जानकारी के अनुसार, दुकानदार दुकान के पीछे के गेट से गारमेंट्स बेच रहा था.

Action taken of kanwas SDM,  Shop Seize in Kanwas
कनवास एसडीएम ने दुकान किया सीज
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:01 PM IST

कनवास (कोटा). कोरोना जैसी विकट महामारी में भी लोग अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले पर कार्रवाई कर रही हैं. कनवास में सोमवार को कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना करने पर कनवास एसडीएम राजेश डागा ने एक रेडीमेंट कपड़े की दुकान सीज कर दी.

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में रेडीमेंट की दुकान के पीछे के दरवाजे से सामान वितरण करने की सूचना मिली थी. जिसपर कनवास तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा को सत्यापन करने के निर्देश दिए गए. तहसीलदार जब दुकान पर पहुंचे तो देखा की पवन रेडीमेंट सेन्टर विक्रेता छीतरलाल और पवन जो आपस में पिता-पुत्र है दुकान के पीछे के गेट से गारमेंट्स विक्रय कर रहे थे.

आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खलेने की है अनुमति

इस दौरान मौके पर कनवास तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा के साथ कनवास थाने के एएसआई मथुरालाल भी मौजूद थे. जिसकी जानकारी उन्होंने एसडीएम को दी. जानकारी मिलने पर एसडीएम ने इसे गम्भीरता से लेते हुए दुकान को सीज करने के आदेश दिए. साथ ही अन्य सभी दुकानदारों को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 3 मई तक प्रतिष्ठान बंद रखने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें- कोटा में ACB ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार

एसडीएम ने बताया कि कोरोना महामारी का संक्रमण पुनः तेजी से बढ़ रहा है, एवं आमजन में इसका कोई भय नहीं है. लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेशिंग की पालना भी नहीं कर रहे हैं. जिससे क्षेत्र में कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ने की अत्यधिक आंशका है. साथ ही आमजन को आगाह किया गया कि वो स्वयं और परिवार के स्वास्थ्य के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करें अन्यथा जुर्माने वसुला जाएंगा. बता दें, राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन अनुसार आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की ही अनुमति है.

जालोर कलेक्टर और SP ने किया रूपावटी चेक पोस्ट का निरीक्षण

रानीवाड़ा (जालोर)- राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जालोर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने सोमवार को रूपावटी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कनवास (कोटा). कोरोना जैसी विकट महामारी में भी लोग अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले पर कार्रवाई कर रही हैं. कनवास में सोमवार को कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना करने पर कनवास एसडीएम राजेश डागा ने एक रेडीमेंट कपड़े की दुकान सीज कर दी.

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में रेडीमेंट की दुकान के पीछे के दरवाजे से सामान वितरण करने की सूचना मिली थी. जिसपर कनवास तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा को सत्यापन करने के निर्देश दिए गए. तहसीलदार जब दुकान पर पहुंचे तो देखा की पवन रेडीमेंट सेन्टर विक्रेता छीतरलाल और पवन जो आपस में पिता-पुत्र है दुकान के पीछे के गेट से गारमेंट्स विक्रय कर रहे थे.

आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खलेने की है अनुमति

इस दौरान मौके पर कनवास तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा के साथ कनवास थाने के एएसआई मथुरालाल भी मौजूद थे. जिसकी जानकारी उन्होंने एसडीएम को दी. जानकारी मिलने पर एसडीएम ने इसे गम्भीरता से लेते हुए दुकान को सीज करने के आदेश दिए. साथ ही अन्य सभी दुकानदारों को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 3 मई तक प्रतिष्ठान बंद रखने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें- कोटा में ACB ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार

एसडीएम ने बताया कि कोरोना महामारी का संक्रमण पुनः तेजी से बढ़ रहा है, एवं आमजन में इसका कोई भय नहीं है. लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेशिंग की पालना भी नहीं कर रहे हैं. जिससे क्षेत्र में कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ने की अत्यधिक आंशका है. साथ ही आमजन को आगाह किया गया कि वो स्वयं और परिवार के स्वास्थ्य के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करें अन्यथा जुर्माने वसुला जाएंगा. बता दें, राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन अनुसार आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की ही अनुमति है.

जालोर कलेक्टर और SP ने किया रूपावटी चेक पोस्ट का निरीक्षण

रानीवाड़ा (जालोर)- राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जालोर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने सोमवार को रूपावटी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.