कोटा. जिले के उपखंड क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए एसडीएम राजेश डागा ने कार्यालय के बाहर लोगों पर जुर्माना लगाया. इस दौरान 16 लोगों पर 2 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया. साथ ही जिन लोगों से जुर्माना वसूला गया है, उन्हें उपखंड प्रशासन की ओर से मास्क भी वितरित किए गए हैं.
वहीं अब तक उपखंड प्रशासन कनवास की ओर से एसडीएम राजेश डागा ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की अवहेलना करने वाले 338 व्यक्तियों पर 53 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है. साथ ही उपखंड अधिकारी की ओर से ग्रामीणों को समझाने के साथ-साथ कोरोना से निपटने के लिए उपाय बताए गए हैं. साथ ही एसडीएम ने लोगों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय मास्क है.
जिससे अब उन्हें अत्यधिक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी के लिए जारी निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर भी कार्रवाई लगातार की जा रही है. इस दौरान कनवास नायब तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा, कनिष्ठ सहायक जयप्रकाश मीणा, विजय मीणा और इसरार खान मौजूद रहे.
पढ़ें: राजसमंद में कोरोना महामारी के खिलाफ होगा जन जागरूकता आंदोलन
कोटा में पुजारी हत्याकांड के विरोध में ब्राह्मण कल्याण परिषद ने किया प्रदर्शन..
पुजारी हत्याकांड मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश में जहग-जगह पुजारी के जघन्य हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में कोटा में भी शुक्रवार को ब्राह्मण कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उन्होंने हत्यारों को मृत्युदंड देने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन सौंपा.