पीपल्दा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल नदी के कैथूदा के पास स्थित झरेर पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के दौरान नदी में आए उफान से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया.
जिसके बाद कोटा जिले को सवाईमाधोपुर से जोड़ने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया था. इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त पुलिया पर सिर्फ मिट्टी डाल दिया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया.
ये पढ़ेंः खबर का असर: परिवादी से थाने में मारपीट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, थानाधिकारी और ASI लाइन हाजिर
पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ सवारियों की जान भी सांसत में रहती है. वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि ये पुलिया घड़ियाल क्षेत्र में होने के कारण इसकी मरम्मत कराने में परेशानियां आती हैं. फिर भी जैसे-तैसे इस मार्ग पर आवागमन शुरू कराया गया है.