ETV Bharat / state

JEE Main 2023: 1 सप्ताह बाद भी नहीं शुरू हुए अप्रैल अटेम्प्ट के रजिस्ट्रेशन, ये है अपडेट - JEE Main 2023 Session 2 Registration

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2023 के अप्रैल अटेम्प्ट का ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से शुरू होना था, लेकिन एक सप्ताह बाद भी रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाया है.

JEE Main 2023
JEE Main 2023
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 10:50 AM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस बार परीक्षाओं की तारीखों को समय पर जारी कर देने के मामले में आगे रही है. इस बार विद्यार्थियों को समय पर परीक्षा की तारीखों की जानकारी मिल गई है. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी घोषित टाइम टेबल पर ही परीक्षाएं करवाने का दावा कर रही है, लेकिन जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम JEE MAIN 2023 को लेकर एक बार फिर स्टूडेंट्स चिंतित हो गए हैं.

एनटीए को JEE MAIN 2023 के अप्रैल अटेम्प्ट के ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से शुरू करने थे. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, लेकिन तय शेड्यूल के एक सप्ताह बाद तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स पशोपेश में हैं. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE MAIN 2023 के अभ्यर्थियों की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है. ऐसे में उनके सामने पढ़ाई करें या फिर रजिस्ट्रेशन के लिए भागदौड़ करें, यह दुविधा सामने आ गई है.

पढ़ें- JEE MAIN and Board Exam 2023: 12वीं बोर्ड में MCQs की प्रैक्टिस से प्रदर्शन में सुधार संभव, जानें कैसे!

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होनी थी और 7 मार्च तक चलने की घोषणा की गई थी. NTA ने रजिस्ट्रेशन शुरू होने के संबंध में भी कोई जानकारी विद्यार्थियों को नहीं दी है. बता दें कि दूसरे सेशन की परीक्षाएं 6 से 12 अप्रैल तक आयोजित की जानी है, जिसमें 13 से 15 अप्रैल तक 3 दिन रिजर्व रखे गए हैं. जनवरी अटेंप्ट में बीटेक और बीआर्क दोनों के लिए करीब 9.06 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें बीटेक के लिए 8.46 लाख विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए थे, जिसमें से 8.24 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल अटेम्प्ट में यह संख्या 9 लाख से ऊपर जा सकती है. जिनमें करीब दो लाख ऐसे अभ्यर्थी होंगे, जिन्होंने जनवरी अटैम्प्ट में भाग नहीं लिया.

कई विद्यार्थियों के परिणाम अभी भी जारी नहीं- अमित आहूजा ने बताया कि 6 फरवरी को देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE MAIN 2023 जनवरी अटेम्प्ट के स्कोर कार्ड जारी कर दिए थे. हालांकि अभी भी कई ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनके परिणाम रोके हुए हैं. विद्यार्थियों के परिणाम को रोकने का भी कोई कारण नहीं बताया गया है. रिजल्ट जारी होने वाले दिन भी कई विद्यार्थियों के परिणाम रोकने की शिकायत आई थी, इसके बाद देर रात उनके परिणाम जारी कर दिए गए थे. एक्सपर्ट आहूजा की मानें तो अप्रैल के आवेदन में प्रक्रिया शुरू होने में देरी का कारण जनवरी सेशन के पूरे परिणाम जारी नहीं होना है. उनका कहना है कि एनटीए को इन विद्यार्थियों को ई-मेल के माध्यम से इनके रोके गए परिणामों का कारण बताकर जल्द परिणाम जारी करने चाहिए.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस बार परीक्षाओं की तारीखों को समय पर जारी कर देने के मामले में आगे रही है. इस बार विद्यार्थियों को समय पर परीक्षा की तारीखों की जानकारी मिल गई है. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी घोषित टाइम टेबल पर ही परीक्षाएं करवाने का दावा कर रही है, लेकिन जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम JEE MAIN 2023 को लेकर एक बार फिर स्टूडेंट्स चिंतित हो गए हैं.

एनटीए को JEE MAIN 2023 के अप्रैल अटेम्प्ट के ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से शुरू करने थे. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, लेकिन तय शेड्यूल के एक सप्ताह बाद तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स पशोपेश में हैं. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE MAIN 2023 के अभ्यर्थियों की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है. ऐसे में उनके सामने पढ़ाई करें या फिर रजिस्ट्रेशन के लिए भागदौड़ करें, यह दुविधा सामने आ गई है.

पढ़ें- JEE MAIN and Board Exam 2023: 12वीं बोर्ड में MCQs की प्रैक्टिस से प्रदर्शन में सुधार संभव, जानें कैसे!

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होनी थी और 7 मार्च तक चलने की घोषणा की गई थी. NTA ने रजिस्ट्रेशन शुरू होने के संबंध में भी कोई जानकारी विद्यार्थियों को नहीं दी है. बता दें कि दूसरे सेशन की परीक्षाएं 6 से 12 अप्रैल तक आयोजित की जानी है, जिसमें 13 से 15 अप्रैल तक 3 दिन रिजर्व रखे गए हैं. जनवरी अटेंप्ट में बीटेक और बीआर्क दोनों के लिए करीब 9.06 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें बीटेक के लिए 8.46 लाख विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए थे, जिसमें से 8.24 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल अटेम्प्ट में यह संख्या 9 लाख से ऊपर जा सकती है. जिनमें करीब दो लाख ऐसे अभ्यर्थी होंगे, जिन्होंने जनवरी अटैम्प्ट में भाग नहीं लिया.

कई विद्यार्थियों के परिणाम अभी भी जारी नहीं- अमित आहूजा ने बताया कि 6 फरवरी को देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE MAIN 2023 जनवरी अटेम्प्ट के स्कोर कार्ड जारी कर दिए थे. हालांकि अभी भी कई ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनके परिणाम रोके हुए हैं. विद्यार्थियों के परिणाम को रोकने का भी कोई कारण नहीं बताया गया है. रिजल्ट जारी होने वाले दिन भी कई विद्यार्थियों के परिणाम रोकने की शिकायत आई थी, इसके बाद देर रात उनके परिणाम जारी कर दिए गए थे. एक्सपर्ट आहूजा की मानें तो अप्रैल के आवेदन में प्रक्रिया शुरू होने में देरी का कारण जनवरी सेशन के पूरे परिणाम जारी नहीं होना है. उनका कहना है कि एनटीए को इन विद्यार्थियों को ई-मेल के माध्यम से इनके रोके गए परिणामों का कारण बताकर जल्द परिणाम जारी करने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.