कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होगी और 1 फरवरी तक चलेगी. परीक्षार्थी जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार नकल रोकने के लिए एनटीए ने केवल पहले पहले दिन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. बाकि के दिनों की परीक्षा के लिए बारी-बारी से प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.
ऐसे करें डाउनलोड: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां जन्मतिथि, एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और सिक्योरिटी पिन डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. इससे पहले 18 जनवरी को एग्जामिनेशन शहरों की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कर दी थी.
पढ़ें. JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स
टुकड़ों में जारी एडमिट कार्ड : कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कई विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं कि उनके प्रवेश पत्र वेबसाइट पर नहीं आए हैं. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी केवल 24 जनवरी की परीक्षा के लिए ही विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं. अन्य के भी इसी तरह एक एक कर प्रवेश पत्र जारी होंगे. ऐसा इसीलिए किया गया है ताकि विद्यार्थी या परीक्षा केंद्र संचालक मिलकर किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं कर सके.
नकल व गड़बड़ी रोकने का अच्छा प्रयास : एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों के हित को देखते हुए व नकल रोकने के लिए बेहद अच्छा कदम उठाया है. इस बार एडमिट कार्ड एक साथ जारी नहीं किया गया, बल्कि टुकड़ों में किया जाएगा. इससे विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के बारे में 2 दिन पहले ही पता चलेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी पहले विद्यार्थियों को दे चुका है. ऐसे में विद्यार्थी या परीक्षा केंद्र संचालक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर होने वाली इस परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे.
पढ़ें. JEE MAIN 2023 : एग्जामिनेशन सिटी की घोषणा, चारों ऑप्शन नहीं मिलने पर विद्यार्थी नाखुश
परीक्षा का शेड्यूल 1 दिन और बढ़ाया : एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई-मेन जनवरी परीक्षा पूर्व में 24 से 31 जनवरी के मध्य आयोजित की जानी थी. अब ये परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगी. 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी व 1 फरवरी को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी. वहीं, 28 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी. पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में 26 जनवरी को परीक्षा नहीं होनी थी. अब जारी किए गए कार्यक्रम में 26 व 27 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी, इसके बदले 1 फरवरी तक परीक्षा होगी.
43 हजार ज्यादा आवेदन: जेईई मेन 2023 के पहले सेशन के लिए 9 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जबकि बीते साल पहले सेशन में 8 लाख 72 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस बार 43 हजार ज्यादा आवेदन किए गए हैं.
इमेज अस्पष्ट तो दोबारा करना होगा अपलोड : कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष पहले सेशन के लिए भारत में 290 परीक्षा शहर व विदेशों में 18 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. कोटा में बिट्स एण्ड बाइट्स, वाइबल एजुकेशन, डिजिटल डेस्क, शिवज्योति स्कूल में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा होगी. ऐसे विद्यार्थी जिनके फोटो व सिग्नेचर स्पष्ट नहीं हैं. उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे विद्यार्थियों को अपने कैंडिडेट लॉगइन पर जाकर अपलोड इमेज को चेक करना होगा. एनटीए इन विद्यार्थियों को अपनी इमेज सही करने या दोबारा अपलोड करने का मौका देगा.
बारकोड से आवंटित होगी लैब : अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर आना है. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी. साथ ही विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा. प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और अपनी फोटो लगाकर ले जाना होगा. परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा. शारीरिक रूप से विक्षिप्त स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा. साथ ही एनटीए इन्हें स्क्राइब भी उपलब्ध कराएगा.
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अनुमति नहीं : परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही हस्ताक्षर करने होंगे. विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आईडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन, प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, खुद की फोटो, सैनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल ला सकेंगे. विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य के लिए 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटाना होगा.
आधार नहीं होने पर देना होगा डिक्लरेशन : एक्सपर्ट आहूजा ने बताया इस वर्ष पहली बार जेईई-मेन आवेदन को आधार से लिंक किया गया था. इससे वे स्टूडेंट्स जिनका नाम, बर्थ डेट व जेंडर आधार से आवेदन के दौरान वेरिफाई नहीं हुए थे, उन्हें प्रवेश पत्र के दिए गए अंडरटेकिंग को भरकर साथ ले जाना होगा. साथ ही उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जाएगा. इस पर एनटीए के स्पेशल परीक्षक से सिग्नेचर करवाकर वहीं जमा करवाना होगा.