कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 का आयोजन कर रही है. परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के बीच में आयोजित होगी. जिनके लिए परीक्षा शहर और तारीख की घोषणा मार्च माह के अंतिम सप्ताह में होनी है. शहर और एडमिट कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां प्रसारित की जा रही हैं. इन सभी जानकारियों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट को आगाह किया है.
एजेंसी ने हिदायत दी है कि विद्यार्थी जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट का ही उपयोग करें. वेबसाइट पर आने वाले नोटिफिकेशन के जरिए ही उन्हें सटीक जानकारी मिल पाएगी. सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार पर ध्यान नहीं दें. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और गलत जानकारियां प्रसारित की जा रही हैं. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक सर्कुलर भी जारी किया है. जिसमें बताया है कि यह हमारे संज्ञान में लाया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जो सिटी इंटिमेशन स्लिप और जेईई मेन 2023 सत्र 2 अप्रैल के एडमिट कार्ड जारी होने का दावा कर रहे हैं.
एनटीए ने इन दावों को फर्जी और भ्रामक बताया है. साथ ही छात्रों और उनके माता-पिता से आग्रह किया है कि वे ऐसे वीडियो और इन वीडियो को होस्ट करने वाले के बहकावे में न आएं. जेईई मेन परीक्षा पर आधिकारिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइटें हैं. सार्वजनिक सूचना के माध्यम से सिटी इनफार्मेशन स्लिप और प्रवेश पत्र जारी करने की तारीखों की घोषणा वेबसाइट पर ही की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स को आगाह किया है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in/ को लगातार देख कर रहे। इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फोन नंबर 011-40759000 और ईमेल jeemain@nta.ac.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.