ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023 : अप्रैल अटेंप्ट में 100 परसेंटाइल की लिस्ट में जगह बना पाएंगी छात्राएं ! - Rajasthan Hindi news

जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन में 20 स्टूडेंट्स ही 100 परसेंटाइल लेकर आए (JEE MAIN 2023 April Session) थे, जिनमें एक भी छात्रा शामिल नहीं थी. अब अप्रैल अटेम्प्ट में एक्सपर्ट को उम्मीद है कि छात्राएं इस लिस्ट में जगह बना सकती हैं.

JEE MAINS 2023
JEE MAINS 2023
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:49 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन 2023) के परिणाम का इंतजार 11.5 लाख अभ्यर्थी कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रोविजन आंसर की जारी किए हुए 3 दिन हो गए हैं. अब अभ्यर्थियों को उनका स्कोर कार्ड जारी होने का इंतजार है, जिससे उन्हें जेईई एडवांस्ड की पात्रता मिल जाएगी. जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड में 20 स्टूडेंट 100 परसेंटाइल लेकर आए थे, जिनमें एक भी छात्रा शामिल नहीं थी. अब अप्रैल अटेम्प्ट में एक्सपर्ट को उम्मीद है कि छात्राएं 100 परसेंटाइल की लिस्ट में जगह बना सकती हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार जेईई मेन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी एक अटेम्प्ट में कोई भी छात्रा 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल नहीं हो पाई हो. एक्सपर्ट शर्मा का मानना हैं कि साल 2019 से लगातार हर अटेम्प्ट में छात्राएं 100 परसेंटाइल ला रही हैं. जनवरी अटेम्प्ट में फीमेल टॉपर स्टूडेंट मीसला प्रणती श्रेजा के 99.997259 परसेंटाइल थे.

पढे़ं. JEE MAIN 2023: अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की जारी, अब जल्द आएगा रिजल्ट

इस बार के स्कोर कार्ड से उम्मीद : जनवरी अटेम्प्ट में जिस तरह से 12 शिफ्टों में आयोजित हुई परीक्षा में 20 स्टूडेंट्स 100 परसेंटाइल लेकर आए थे, अप्रैल अटेम्प्ट में भी इतने ही अभ्यर्थियों के 100 परसेंटाइल आ सकते हैं. यह परीक्षा 6 से 15 अप्रैल के बीच में 12 शिफ्टों में आयोजित हुई है. इसी तरह से बीते साल 2022 में जेईई मेन के रिजल्ट में हुए दो अटेम्प्ट में 24 अभ्यर्थियों की 100 परसेंटाइल बनी थी. इसी तरह से साल 2021 में शिफ्ट ज्यादा थी, ऐसे में 44 स्टूडेंट्स 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल हुए थे. जबकि साल 2020 और 2019 में भी 24-24 अभ्यर्थियों के ही 100 परसेंटाइल बने थे.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन 2023) के परिणाम का इंतजार 11.5 लाख अभ्यर्थी कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रोविजन आंसर की जारी किए हुए 3 दिन हो गए हैं. अब अभ्यर्थियों को उनका स्कोर कार्ड जारी होने का इंतजार है, जिससे उन्हें जेईई एडवांस्ड की पात्रता मिल जाएगी. जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड में 20 स्टूडेंट 100 परसेंटाइल लेकर आए थे, जिनमें एक भी छात्रा शामिल नहीं थी. अब अप्रैल अटेम्प्ट में एक्सपर्ट को उम्मीद है कि छात्राएं 100 परसेंटाइल की लिस्ट में जगह बना सकती हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार जेईई मेन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी एक अटेम्प्ट में कोई भी छात्रा 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल नहीं हो पाई हो. एक्सपर्ट शर्मा का मानना हैं कि साल 2019 से लगातार हर अटेम्प्ट में छात्राएं 100 परसेंटाइल ला रही हैं. जनवरी अटेम्प्ट में फीमेल टॉपर स्टूडेंट मीसला प्रणती श्रेजा के 99.997259 परसेंटाइल थे.

पढे़ं. JEE MAIN 2023: अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की जारी, अब जल्द आएगा रिजल्ट

इस बार के स्कोर कार्ड से उम्मीद : जनवरी अटेम्प्ट में जिस तरह से 12 शिफ्टों में आयोजित हुई परीक्षा में 20 स्टूडेंट्स 100 परसेंटाइल लेकर आए थे, अप्रैल अटेम्प्ट में भी इतने ही अभ्यर्थियों के 100 परसेंटाइल आ सकते हैं. यह परीक्षा 6 से 15 अप्रैल के बीच में 12 शिफ्टों में आयोजित हुई है. इसी तरह से बीते साल 2022 में जेईई मेन के रिजल्ट में हुए दो अटेम्प्ट में 24 अभ्यर्थियों की 100 परसेंटाइल बनी थी. इसी तरह से साल 2021 में शिफ्ट ज्यादा थी, ऐसे में 44 स्टूडेंट्स 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल हुए थे. जबकि साल 2020 और 2019 में भी 24-24 अभ्यर्थियों के ही 100 परसेंटाइल बने थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.